शहडोल : शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक किशोर की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक का नाम सुशील उर्फ दीपक विश्वकर्मा है, जिसकी उम्र 14 साल थी. वह छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के रामगढ़ का रहने वाला था. वह कुछ दिन पहले ही अमलाई में अपनी रिश्तेदारी में आया था. रविवार को सुशील अपने दोस्त के साथ सोन नदी में नहाने के लिए गए. दोनों किशोर नदी में नहाते-नहाते अचानक गहरे पानी में चले गए.
ग्रामीणों ने दिनभर की सर्चिंग, मिली निराशा
पानी में गहराई में जाने पर किशोर डूबने लगा तो उसके दोस्त ने बचाने की कोशिश की लेकिन वह पानी में बह गया. देखते ही देखते सुशील पानी में डूब गया. जब सुशील डूबने लगा तो मौके पर मौजूद लड़कों ने शोर मचाया लेकिन उस समय मौके पर कोई बचाने लायक नहीं था. कुछ लड़कों ने दौड़कर अपने घर पहुंचकर परिजनों की हादसे की जानकारी दी. तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद तुरंत पुलिस को भी खबर दी गई. ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर काफी तलाश की लेकिन लड़के का कोई सुराग नहीं लगा.
- रील के चक्कर में रियल में गई जान, भोपाल में 2 युवक कार समेत डूबे
- बृहस्पति कुंड में MBBS के छात्र की डूबने से मौत, दोस्त को बचाने के चक्कर में गई जान
अगले दिन सोन नदी ने उगला किशोर का शव
इसके बाद सोमवार को फिर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान लड़के का शव बरामद हो गया. इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा का कहना है "एक लड़का दोस्त के साथ सोन नदी में स्नान के लिए गया था. दोनों नदी में उतरकर नहा रहे थे, तभी एक लड़का डूब गया. रविवार को सर्चिंग की गई लेकिन लड़के का कोई सुराग नहीं लगा. सोमवार को रेस्क्यू के दौरान लड़के का शव बरामद किया गया."