भिंड। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव का उत्साह देखते ही बन रहा है. तीसरे चरण में प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा. चंबल की भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोगों का आना शुरु हो गया है. अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित सीट पर कांग्रेस ने भांडेर विधायक तो बीजेपी ने अपनी सांसद को रिपीट किया है.
प्रत्याशियों की किस्मत जनता के हाथों में
इस लोकसभा निर्वाचन में चंबल भी अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेगा. अंचल की भिंड लोकसभा पर चुनाव लड़ रहे मुख्य दल यानी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी राजनीति के लंबे खिलाड़ी हैं. यहां बीजेपी ने अपनी वर्तमान सांसद संध्या राय पर दोबारा भरोसा कर चुनाव में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने अपने तेज तर्रार विधायक फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी बनाया है. संध्या राय दूसरी बार सांसदी के लिए खड़ी हैं, तो वहीं बरैया पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इनके साथ-साथ समीकरण बिगड़ने के लिए बसपा से देवशीष जरारिया भी मैदान में हैं.
पिछले चुनाव में किसे मिला था जनता का साथ
बात अगर पिछले चुनाव की करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पैराशूट प्रत्याशी के तौर पर मुरैना के दिमनी से विधायक रह चुकी संध्या राय को टिकट दिया था. उन्हें भिंड लोकसभा सीट पर पहले ही चुनाव में 5,27,694 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस ने उस दौरान युवा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया को खड़ा किया था. जिन्हें 3,27,809 वोट मिले थे. यहां भिंड दतिया की जनता ने बीजेपी को 1,99,885 मतों से जिताया था.