भिंड।बीते कुछ समय से भिंड जिले में अपराधों में इजाफा देखा जा रहा है, लूट डकैती हत्या दुष्कर्म जैसी वारदातों की खबरें भी आये दिन आ रही हैं, बड़ी बात तो यह है कि अब पुलिस पर ही अपराधियों का साथ देने के आरोप लगने लगे हैं. ऐसा ही मामला जिले के दबोह थाना इलाके में सामने आया है. जहां एक पीड़ित परिवार द्वारा विरोध के बाद दबोह पुलिस थाना के एसआई को लाइन अटैच किया गया है, ये मामला एक दुष्कर्म के बाद पीड़िता की खुदकुशी से जुड़ा हुआ था.
पुलिस पर राजीनामे का दबाव बनाने का आरोप
असल में शनिवार को दाबो क्षेत्र के देवरी गांव में एक दुष्कर्म पीड़िता ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि, दबोह थाना में धारा 376 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था, मामला न्यायालय में चल रहा था, लेकिन पीड़ित परिजन के मुताबिक 'पुलिस द्वारा लगातार पीड़ित युवती पर आरोपी पक्ष से राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था.'
परिजन ने पुलिस को नहीं ले जाने दिया शव
लगातार इस तरह का दबाव पीड़िता नहीं झेल पायी और उसने अपनी जान दे दी. शनिवार रात पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो दबोह थाना पुलिस पीड़िता के घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा, लेकिन पुलिस के रवैये से आहत परिजन ने उन्हें शव नहीं ले जाने दिया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच बहस भी हुई.
चक्काजाम हुआ तो मुख्यालय से दौड़े अधिकारी
अगले दिन रविवार को पीड़ित परिजन और ग्रामीण पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गई और उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए भिंड भांडेर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. जब इस बात की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो मौके पर लहार एसडीओपी समेत छह थानों के प्रभारी और भिंड जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित लोगों को समझाइश दी.