मध्य प्रदेश

madhya pradesh

यहां FIR की सजा मौत!... लोगों ने कर दिया हाईवे जाम, पुलिस पहुंची तो वजह जान ASI हुए लाइन अटैच - Bhind Assault Victim Suicide

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 11:05 PM IST

चंबल में अपराध और अपराधियों का बोलबाला इस कदर है कि दुष्कर्म के बाद भी पीड़िता को न्याय दिलाने पुलिस पीड़ित युवती पर ही राजीनामे का दबाव बना रही थी, ये आरोप उस परिवार का है जिसकी बेटी ने अस्मत खोने के बाद खुदकुशी कर ली. पीड़ित परिवार ने बेटी खोने के बाद पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और हाईवे पर चक्कजाम कर दिया.

BHIND ASSAULT VICTIM SUICIDE
दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

भिंड।बीते कुछ समय से भिंड जिले में अपराधों में इजाफा देखा जा रहा है, लूट डकैती हत्या दुष्कर्म जैसी वारदातों की खबरें भी आये दिन आ रही हैं, बड़ी बात तो यह है कि अब पुलिस पर ही अपराधियों का साथ देने के आरोप लगने लगे हैं. ऐसा ही मामला जिले के दबोह थाना इलाके में सामने आया है. जहां एक पीड़ित परिवार द्वारा विरोध के बाद दबोह पुलिस थाना के एसआई को लाइन अटैच किया गया है, ये मामला एक दुष्कर्म के बाद पीड़िता की खुदकुशी से जुड़ा हुआ था.

लोगों ने कर दिया हाईवे जाम (ETV Bharat)

पुलिस पर राजीनामे का दबाव बनाने का आरोप

असल में शनिवार को दाबो क्षेत्र के देवरी गांव में एक दुष्कर्म पीड़िता ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि, दबोह थाना में धारा 376 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था, मामला न्यायालय में चल रहा था, लेकिन पीड़ित परिजन के मुताबिक 'पुलिस द्वारा लगातार पीड़ित युवती पर आरोपी पक्ष से राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था.'

परिजन ने पुलिस को नहीं ले जाने दिया शव

लगातार इस तरह का दबाव पीड़िता नहीं झेल पायी और उसने अपनी जान दे दी. शनिवार रात पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो दबोह थाना पुलिस पीड़िता के घर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा, लेकिन पुलिस के रवैये से आहत परिजन ने उन्हें शव नहीं ले जाने दिया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच बहस भी हुई.

चक्काजाम हुआ तो मुख्यालय से दौड़े अधिकारी

अगले दिन रविवार को पीड़ित परिजन और ग्रामीण पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गई और उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए भिंड भांडेर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. जब इस बात की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो मौके पर लहार एसडीओपी समेत छह थानों के प्रभारी और भिंड जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित लोगों को समझाइश दी.

यहां पढ़ें...

दुष्कर्म का आरोप लगाकर फंसी महिला, आरोपी को कोर्ट ने माना नाबालिग, फरियादी अब मुलजिम बनने की कगार पर

दलित को घसीटकर थाने लाई पुलिस, नग्न कर उधेड़ दी चमड़ी, बस इतना था युवक का कसूर

एसआई को किया लाइन अटैच

देर तक हुई बातचीत के बाद अखिरकार पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में सफल रहे और युवती का शव हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. हालांकि इस मामले में तत्काल प्रभाव से दबोह थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर भान सिंह सिसोदिया को लाइन अटैच कर दिया है. एएसपी पाठक का कहनाहै कि, 'वे इस केस की जांच करायेंगे और जो भी इस मामले में दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details