पन्ना: झालाडुमरी के जंगल में 2 आदिवासी महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया. उसने एक महिला के हाथ में काट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिससे उसका हाथ पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. बताया गया कि भालू के हमले में बाल-बाल दोनों महिलाएं बची हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
लकड़ी लेने जंगल गई थीं महिलाएं
पन्ना जिले के रैपुरा तहसील अंतर्गत झालाडुमरी में 2 आदिवासी महिलाएं लकड़ी लेने गई थी. इस दौरान उनका सामना जंगली भालू से हो गया. भालू ने दोनों महिलाओं पर हमला बोल दिया. इस घटना के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक महिला को कटनी रेफर किया गया. भालू ने उसके हाथ में काट कर मसल्स उड़ा दिए थे.
भालू ने हाथ में गड़ाए दांत
रैपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एम.एल चौधरी ने बताया कि "भूरी बाई आदिवासी पति नत्थू सिंह को दाहिने हाथ के पंजे में जानवर के काटने से मसल्स गायब हो गए हैं. जिसको देख लगता है कि भालू ने दांत अंदर तक गड़ा दिए थे. भूरी बाई का हाथ पूरी तरह से लहूलुहान हो गया है."
- पन्ना में जान पर खेल गया किसान, भिड़ गया भालू से, लगे 1 दर्जन से अधिक टांके
- भालुओं के सामने भीगी बिल्ली बने जंगल के राजा, बियर की अकड़ देख रोमांचित हुए पर्यटक
चीखने-चिल्लाने पर भालू भागा
पीड़ित महिला भूरी बाई ने बताया कि "दोपहर में हम दोनों जंगल लकड़ी लेने गए थे. तभी झाड़ियों में छिपा भालू अचानक हमला कर दिया." वहीं, उसके साथ मौजूद अयोध्या बाई ने बताया कि "भालू के धक्के से वह जमीन पर गिर गई. जिसके बाद भूरीबाई पर भालू झपट पड़ा और उसका एक हाथ अपने जबड़े में दबोच लिया. बहुत चीखने चिल्लाने पर बड़ी मुश्किल से भालू को भगाया."