ETV Bharat / state

पन्ना में काल बनकर टूट पड़ा भालू, गायब कर दिया महिला के हाथ के मसल्स - PANNA BEAR ATTACK ON WOMAN

पन्ना में लकड़ी लेने गई 2 महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया. एक महिला के हाथ में काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

JHALADUMARI FORESTS BEAR ATTACK
पन्ना में भालू ने किया जानलेवा हमला (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 10:09 PM IST

पन्ना: झालाडुमरी के जंगल में 2 आदिवासी महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया. उसने एक महिला के हाथ में काट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिससे उसका हाथ पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. बताया गया कि भालू के हमले में बाल-बाल दोनों महिलाएं बची हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

लकड़ी लेने जंगल गई थीं महिलाएं

पन्ना जिले के रैपुरा तहसील अंतर्गत झालाडुमरी में 2 आदिवासी महिलाएं लकड़ी लेने गई थी. इस दौरान उनका सामना जंगली भालू से हो गया. भालू ने दोनों महिलाओं पर हमला बोल दिया. इस घटना के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक महिला को कटनी रेफर किया गया. भालू ने उसके हाथ में काट कर मसल्स उड़ा दिए थे.

भालू ने महिला के हाथ में काटकर किया घायल (ETV Bharat)

भालू ने हाथ में गड़ाए दांत

रैपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एम.एल चौधरी ने बताया कि "भूरी बाई आदिवासी पति नत्थू सिंह को दाहिने हाथ के पंजे में जानवर के काटने से मसल्स गायब हो गए हैं. जिसको देख लगता है कि भालू ने दांत अंदर तक गड़ा दिए थे. भूरी बाई का हाथ पूरी तरह से लहूलुहान हो गया है."

चीखने-चिल्लाने पर भालू भागा

पीड़ित महिला भूरी बाई ने बताया कि "दोपहर में हम दोनों जंगल लकड़ी लेने गए थे. तभी झाड़ियों में छिपा भालू अचानक हमला कर दिया." वहीं, उसके साथ मौजूद अयोध्या बाई ने बताया कि "भालू के धक्के से वह जमीन पर गिर गई. जिसके बाद भूरीबाई पर भालू झपट पड़ा और उसका एक हाथ अपने जबड़े में दबोच लिया. बहुत चीखने चिल्लाने पर बड़ी मुश्किल से भालू को भगाया."

पन्ना: झालाडुमरी के जंगल में 2 आदिवासी महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया. उसने एक महिला के हाथ में काट कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिससे उसका हाथ पूरी तरह से लहूलुहान हो गया. बताया गया कि भालू के हमले में बाल-बाल दोनों महिलाएं बची हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

लकड़ी लेने जंगल गई थीं महिलाएं

पन्ना जिले के रैपुरा तहसील अंतर्गत झालाडुमरी में 2 आदिवासी महिलाएं लकड़ी लेने गई थी. इस दौरान उनका सामना जंगली भालू से हो गया. भालू ने दोनों महिलाओं पर हमला बोल दिया. इस घटना के बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक महिला को कटनी रेफर किया गया. भालू ने उसके हाथ में काट कर मसल्स उड़ा दिए थे.

भालू ने महिला के हाथ में काटकर किया घायल (ETV Bharat)

भालू ने हाथ में गड़ाए दांत

रैपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एम.एल चौधरी ने बताया कि "भूरी बाई आदिवासी पति नत्थू सिंह को दाहिने हाथ के पंजे में जानवर के काटने से मसल्स गायब हो गए हैं. जिसको देख लगता है कि भालू ने दांत अंदर तक गड़ा दिए थे. भूरी बाई का हाथ पूरी तरह से लहूलुहान हो गया है."

चीखने-चिल्लाने पर भालू भागा

पीड़ित महिला भूरी बाई ने बताया कि "दोपहर में हम दोनों जंगल लकड़ी लेने गए थे. तभी झाड़ियों में छिपा भालू अचानक हमला कर दिया." वहीं, उसके साथ मौजूद अयोध्या बाई ने बताया कि "भालू के धक्के से वह जमीन पर गिर गई. जिसके बाद भूरीबाई पर भालू झपट पड़ा और उसका एक हाथ अपने जबड़े में दबोच लिया. बहुत चीखने चिल्लाने पर बड़ी मुश्किल से भालू को भगाया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.