भिंड:चंबल अंचल के भिंड में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर तेजी से काम किया जा रहा है. हर घर तक शुद्ध पेयजल के लिए जलवर्धन योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई जा रही हैं. लेकिन जिले के गोहद में पाइपलाइन खुदाई के दौरान खजाना निकल आया. असल में गोहद नगर में पेयजल की व्यवस्था करने पाइपलाइन खुदाई का कार्य कराया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार शाम नगर के वार्ड क्रमांक 10 नया बाजार में पाइपलाइन बिछाने के लिए मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे. तभी खजाना निकल आया.
खुदाई के बीच निकली थी मिट्टी की मटकी
खुदाई के बीच अचानक जमीन से एक मिट्टी का कलश निकला. जब मजदूर इसे देख रहे थे तभी रामकुमार गुर्जर नाम का एक स्थानीय शख्स मजदूरों से वह मटकी लेकर रफ्फू चक्कर हो गया. जब यह बात नगरवासियों को पता चली तो तुरंत जानकारी पुलिस तक भी पहुंचाई गयी. जिसके बाद गोहद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर ठेकेदार से पूछताछ की और रामकुमार गुर्जर को ढूंढकर उससे मटका बरामद किया गया.