उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी जाएंगे भीम आर्मी के पदाधिकारी, हिंसा पीड़ितों से करेंगे मुलाकात - Bhim Army in Haldwani violence

Haldwani violence भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का एक दल हल्द्वानी जाएगा. ये दल हल्द्वानी हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात करेगा.

Etv Bharat
हल्द्वानी जाएंगे भीम आर्मी के पदाधिकारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 9:24 PM IST

हल्द्वानी जाएंगे भीम आर्मी के पदाधिकारी

लक्सर: हल्द्वानी हिंसा की घटनाएं इन दिनों सुर्खियों में हैं. हर कोई हल्द्वानी हिंसा पर अलग अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है. मामले में भीम आर्मी की प्रतिक्रिया सामने आई है. भीम आर्मी हल्द्वानी में हुई घटना के बाद पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगी. भीम आर्मी ने हल्द्वानी हिंसा मामले में सरकार को घेरा है. भीम आर्मी ने मामले में सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. भीम आर्मी ने कहा चुनावी माहौल को देखते हुए सरकार ने गलत कदम उठाये हैं.

लक्सर में भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेठपुर ने हल्द्वानी प्रकरण को लेकर उत्तराखंड सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए. दीपक सेठपुर ने कहा सरकार ने जिस तरह से धर्म विशेष के एक संस्थान पर पहले बुलडोजर चलवाया और फिर वहां राजनीतिक लाभ लेने के लिए माहौल को खराब कराया वह अति निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया सरकार के फेल्योर की वजह से हल्द्वानी में बवाल हुआ. जिसमें पुलिसकर्मियों व सिविल के लोगों को जान और माल की हानि हुई.

दीपक सेठपुर ने कहा 17 फरवरी को भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत नौटियाल के नेतृत्व में संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता हल्द्वानी के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. जिसमें उनके इंसाफ़ के लिए सरकार से मांग की जाएगी. उन्होंने कहा भाजपा सरकार केवल और केवल लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने के लिए माहौल बनाने में जुटी है जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने लायक नहीं है.

बता दें उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध रूप से बनाए गए मदरसों और धार्मिक स्थल को तोड़ने के दौरान भारी बवाल मचा था, जिसके बाद इलाके में भारी हिंसा हुई. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई. कई पुलिसकर्मी वह पत्रकार भी घायल हुए हैं. 100 से ज्यादा गाड़ियों को उपद्रवियों ने फूंक दिया. इसके बाद प्रशासन ने सख्ती करते हुए पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. अब कर्फ्यू में ढील दे दी गई है. हिंसा में कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Feb 12, 2024, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details