राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भृगु संहिता से ज्योतिष देखने वाले कारोई के पंडित नाथू लाल का व्यास का निधन

ज्योतिष नगरी की कारोई के पंडित नाथू लाल व्यास का गुरुवार को निधन हो गया है.

पंडित नाथू लाल व्यास
पंडित नाथू लाल व्यास (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

भीलवाड़ा : जिले में ज्योतिष नगरी के नाम से विख्यात कारोई कस्बे के वरिष्ठ पंडित नाथू लाल व्यास का गुरुवार को निधन हो गया है. इसके कारण भीलवाड़ा जिले में सहित उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर फैल गई. दावा है कि उन्होंने कई बड़े नेताओं के लिए भविष्यवाणी की थी.

भीलवाड़ा राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कारोई गांव देशभर में ज्योतिष नगरी के नाम से विख्यात है. दावा है कि यहां भृगु संहिता से ज्योतिष की गणना कर भविष्य बताया जाता है. यहां सबसे वरिष्ठ पंडित नाथूलाल व्यास का आज निधन हो गया है, जिसके कारण शोक की लहर फैल गई. पंडित नाथू लाल व्यास के पास पूर्व में कई राजनीतिक हस्तियां, सामाजिक संगठन से जुड़े लोग और अधिकारी आ चुके हैं. प्रतिभा पाटिल जब राजस्थान की राज्यपाल रहीं थीं, तब वह भी कारोई गांव में पंडित नाथूलाल व्यास के घर पहुंची थीं.

इसे भी पढ़ें.Special : चुनाव से पहले ज्योतिष नगरी 'कारोई' पहुंच रहे नेता, पंडितों से पूछ रहे राजनीतिक भविष्य

दावा है कि यहां पंडित व्यास ने उनको देश में सर्वोच्च पद प्राप्त होने की भविष्यवाणी की थी. इस दौरान प्रतिभा पाटिल देश की राष्ट्रपति बनी. तब उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी पंडित नाथूलाल व्यास ने शिरकत की थी. वहीं, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रहीं स्मृति ईरानी सहित देश के नामचीन राजनेता, सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी कारोई आते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details