राजसमंद: जिले के भीम थाना क्षेत्र के पावटिया गांव में गुरुवार को एक शादी समारोह में डीजे वाहन से कुचलने जाने से महिला उप सरपंच की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ शव को भीम उप जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया. हादसे के बाद मौके से डीजे वाहन चालक फरार हो गया. हादसे से शादी की खुशियों में खलल पड़ गई. साथ ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया.
भीम थाने के सहायक उप निरीक्षक माधुसिंह ने बताया कि कुकरखेड़ा पंचायत के पावटिया गांव में एक बेटी की शादी थी. सुबह करीब 10.30 बजे शादी के बाद कन्यादान की रस्म चल रही थी, तभी गांव में रहने वाली उप सरपंच कल्पनादेवी रावत को उनके छोटे बेटे ने बाइक पर शादी के मकान से कुछ दूरी पर छोड़ा. फिर उप सरपंच अन्य महिलाओं के साथ पैदल जा रही थी, तभी रास्ते में डीजे वाहन आ गया, जिसकी टक्कर से वह नीचे गिर पड़ी और उसके पैर पर टायर घुम गया.
दो बार कुचला टायर से: वह चीखी व चिल्लाई, तो डीजे चालक ने वाहन को वापस आगे बढ़ा दिया, जिससे दो बार टायर से पैर कुचला गया. हादसे के बाद गंभीर घायल कल्पनादेवी को तत्काल भीम के उप जिला चिकित्सालय ले गए. जहां उपचार शुरू करने के दौरान ही दम तोड़ दिया. बाद में भीम थाने से एएसआई माधुसिंंह मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे. फिर अस्पताल में उप सरपंच के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
फौजी पति की पहले ही हो चुकी मौत: उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय कुकरखेड़ा उप सरपंच कल्पनादेवी रावत के पति भीमसिंह फौज में थे. उनका कुछ वर्ष पहले ही निधन हो गया था. हालांकि इनके परिवार में पांच बेटे-बहुओं का परिवार है. राजकिशोर सिंह रावत सबसे बड़ा बेटा है, उससे छोटे चार बेटे हैं. इस हादसे के बाद कुकरखेड़ा के साथ पूरे भीम इलाके में सनसनी फैल गई और शोक की लहर फैल गई.