ETV Bharat / state

राजसमंद में डीजे वाहन से उप सरपंच कुचली, शादी की खुशी मातम में बदली

राजमसंद में एक शादी में डीजे वाहन ने महिला उप सरपंच को कुचल दिया. इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई.

Woman crushed by DJ vehicle
डीजे की गाड़ी ने कुचला महिला को (ETV Bharat Rajsamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

राजसमंद: जिले के भीम थाना क्षेत्र के पावटिया गांव में गुरुवार को एक शादी समारोह में डीजे वाहन से कुचलने जाने से महिला उप सरपंच की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ शव को भीम उप जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया. हादसे के बाद मौके से डीजे वाहन चालक फरार हो गया. हादसे से शादी की खुशियों में खलल पड़ गई. साथ ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया.

भीम थाने के सहायक उप निरीक्षक माधुसिंह ने बताया कि कुकरखेड़ा पंचायत के पावटिया गांव में एक बेटी की शादी थी. सुबह करीब 10.30 बजे शादी के बाद कन्यादान की रस्म चल रही थी, तभी गांव में रहने वाली उप सरपंच कल्पनादेवी रावत को उनके छोटे बेटे ने बाइक पर शादी के मकान से कुछ दूरी पर छोड़ा. फिर उप सरपंच अन्य महिलाओं के साथ पैदल जा रही थी, तभी रास्ते में डीजे वाहन आ गया, जिसकी टक्कर से वह नीचे गिर पड़ी और उसके पैर पर टायर घुम गया.

पढ़ें: अनियंत्रित होकर पलटी डीजे गाड़ी, स्पीकर के नीचे दबने 11 साल के बच्चे की मौत - 11 year old kid died in accident

दो बार कुचला टायर से: वह चीखी व चिल्लाई, तो डीजे चालक ने वाहन को वापस आगे बढ़ा दिया, जिससे दो बार टायर से पैर कुचला गया. हादसे के बाद गंभीर घायल कल्पनादेवी को तत्काल भीम के उप जिला चिकित्सालय ले गए. जहां उपचार शुरू करने के दौरान ही दम तोड़ दिया. बाद में भीम थाने से एएसआई माधुसिंंह मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे. फिर अस्पताल में उप सरपंच के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

पढ़ें: दोस्त की शादी में डीजे पर डांस को लेकर दो गुट भिड़े, एक युवक की चाकू गोद कर हत्या - Ruckus over dance on DJ

फौजी पति की पहले ही हो चुकी मौत: उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय कुकरखेड़ा उप सरपंच कल्पनादेवी रावत के पति भीमसिंह फौज में थे. उनका कुछ वर्ष पहले ही निधन हो गया था. हालांकि इनके परिवार में पांच बेटे-बहुओं का परिवार है. राजकिशोर सिंह रावत सबसे बड़ा बेटा है, उससे छोटे चार बेटे हैं. इस हादसे के बाद कुकरखेड़ा के साथ पूरे भीम इलाके में सनसनी फैल गई और शोक की लहर फैल गई.

राजसमंद: जिले के भीम थाना क्षेत्र के पावटिया गांव में गुरुवार को एक शादी समारोह में डीजे वाहन से कुचलने जाने से महिला उप सरपंच की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ शव को भीम उप जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया. हादसे के बाद मौके से डीजे वाहन चालक फरार हो गया. हादसे से शादी की खुशियों में खलल पड़ गई. साथ ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया.

भीम थाने के सहायक उप निरीक्षक माधुसिंह ने बताया कि कुकरखेड़ा पंचायत के पावटिया गांव में एक बेटी की शादी थी. सुबह करीब 10.30 बजे शादी के बाद कन्यादान की रस्म चल रही थी, तभी गांव में रहने वाली उप सरपंच कल्पनादेवी रावत को उनके छोटे बेटे ने बाइक पर शादी के मकान से कुछ दूरी पर छोड़ा. फिर उप सरपंच अन्य महिलाओं के साथ पैदल जा रही थी, तभी रास्ते में डीजे वाहन आ गया, जिसकी टक्कर से वह नीचे गिर पड़ी और उसके पैर पर टायर घुम गया.

पढ़ें: अनियंत्रित होकर पलटी डीजे गाड़ी, स्पीकर के नीचे दबने 11 साल के बच्चे की मौत - 11 year old kid died in accident

दो बार कुचला टायर से: वह चीखी व चिल्लाई, तो डीजे चालक ने वाहन को वापस आगे बढ़ा दिया, जिससे दो बार टायर से पैर कुचला गया. हादसे के बाद गंभीर घायल कल्पनादेवी को तत्काल भीम के उप जिला चिकित्सालय ले गए. जहां उपचार शुरू करने के दौरान ही दम तोड़ दिया. बाद में भीम थाने से एएसआई माधुसिंंह मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे. फिर अस्पताल में उप सरपंच के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

पढ़ें: दोस्त की शादी में डीजे पर डांस को लेकर दो गुट भिड़े, एक युवक की चाकू गोद कर हत्या - Ruckus over dance on DJ

फौजी पति की पहले ही हो चुकी मौत: उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय कुकरखेड़ा उप सरपंच कल्पनादेवी रावत के पति भीमसिंह फौज में थे. उनका कुछ वर्ष पहले ही निधन हो गया था. हालांकि इनके परिवार में पांच बेटे-बहुओं का परिवार है. राजकिशोर सिंह रावत सबसे बड़ा बेटा है, उससे छोटे चार बेटे हैं. इस हादसे के बाद कुकरखेड़ा के साथ पूरे भीम इलाके में सनसनी फैल गई और शोक की लहर फैल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.