जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि हमारी सरकार को एक साल पूरा हो रहा है. हम सरकार के एक साल के कार्यकाल का हिसाब देंगे. वे सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष में जोधपुर में गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नौकरी मिलने की खुशी क्या होती है, यह मैं समझ सकता हूं.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पहले साल के कार्यक्रमों का पहला चरण युवाओं को ही समर्पित है. हमारी सरकार में भर्ती की जिस दिन विज्ञप्ति आएगी, उसी दिन परीक्षा की तिथि आएगी. परिणाम आयेगा जब नियुक्ति की तिथि भी आएगी. सीएम ने कहा कि पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के कार्यकाल में युवाओं ने कई कष्ट झेल हैं. मैं आपके दर्द और कष्ट समझ सकता हूं. मैंने भी बीएड की थी, सोचा था कि समाज की सेवा कर सकूंगा. मुझे पता है किसी साधारण परिवार के लिए नौकरी का महत्व क्या होता है? पूरा परिवार खुश होता है. एक-दूसरे को बधाई देते हैं. हमने पेपर लीक माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरा नेटवर्क तोड़ दिया है.
मुख्यमंत्री ने समारोह में वर्चुअल जुड़े प्रदेश के जैसलमेर, हनुमानगढ़, कोटा, दौसा, डूंगरपुर जिले में नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से भी संवाद किया. उन्होंने टेबलेट वितरण, व्यवसायिक टूल कीट, स्कूटी और साइकिल वितरण की शुरुआत की. समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है. प्रदेश में लगातार स्कूलों ने स्मार्ट क्लास रूम बनाने का काम चल रहा है. 21 हजार स्कूटी वितरण, एक लाख से ज्यादा साइकिल वितरण आज से शुरू हो रहा है.
पढ़ें: Rajasthan: राज्य सरकार पहली वर्षगांठ पर किसानों को देगी बड़ी सौगातें, ये हो सकती घोषणा
भर्ती प्रक्रिया समय पर हो, इसके लिए नियमों में संशोधन किया: सीएम ने कहा कि आज 15 हजार नियुक्तियां दी जा रही है. जबकि 85 हजार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि एक साल में भ्रष्टाचार से मुक्त नियुक्तियां होने से विश्वास कायम हुआ है. सभी भर्तियां पारदर्शिता से होगी. इसलिए युवाओं को महसूस हो रहा है कि यह उनकी सरकार है. भर्ती प्रक्रिया समय पर हो, इसके लिए भी निर्णय लिए हैं. नियमों में संशोधन किए हैं. विभाग ही दस्तावेज जांचेगे. ऐसी व्यवस्था की है.
पढ़ें: डोटासरा बोले- अतिथि देवो भवः राजस्थान की परंपरा, सरकार MOU को धरातल पर उतारने का करे प्रयास
6 माह में अस्पतालों के सभी पद भरेंगे: स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हमने अभी तक 19 हजार नियुक्तियां दी हैं. मार्च-अप्रैल तक यह 50 हजार तक जाएगी. स्वास्थ्य विभाग तेजी से रोजगार देकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं. अगले छह माह में संस्थानों में पद खाली नहीं रहेंगे. उपस्वास्थ्य केंद्र तक नियुक्तियां करने जा रहे हैं. जल्द जनता अपनी च्वाइस के अस्पताल में उपचार करवा सकेगी. राइजिंग राजस्थान में 391 एमओयू स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हैं. जिसका फायदा सबको मिलेगा. समारोह में विधायक देवेंद्र जोशी, अतुल भंसाली, बाबू सिंह राठौड़, पब्बाराम बिश्नोई, अर्जुन लाल गर्ग, भेराराम सियोल और चिकित्सा विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौर मौजूद रही.