भीलवाड़ा :जिला पुलिस ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 30 लाख रुपए के 229 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया है. साथ ही परिवहन कर रहे ट्रक को भी जब्त कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तमाम पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है. इसी क्रम में पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने पंडेर थाने के सामने नाकाबंदी की थी. इस दौरान जहाजपुर की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को रोकने का इशारा किया. ट्रक रुकने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक की केबिन में अवैध शराब की पेटियां छिपा रखी थी.