राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा पुलिस ने 30 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा - SMUGGLING IN BHILWARA

भीलवाड़ा पुलिस ने 30 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2025, 12:36 PM IST

भीलवाड़ा :जिला पुलिस ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 30 लाख रुपए के 229 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया है. साथ ही परिवहन कर रहे ट्रक को भी जब्त कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तमाम पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है. इसी क्रम में पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने पंडेर थाने के सामने नाकाबंदी की थी. इस दौरान जहाजपुर की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को रोकने का इशारा किया. ट्रक रुकने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक की केबिन में अवैध शराब की पेटियां छिपा रखी थी.

इसे भी पढे़ं.कचरे की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने पकड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड के 229 कार्टन भरे हुए थे, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई. पुलिस ने अंग्रेजी शराब के कार्टन जब्त करने के साथ ही परिवहन कर रहे ट्रक को भी जब्त कर लिया. आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शराब परिवहन कर रहे हरियाणा के पलवल जिला निवासी सारूक पिता साहिद खान और हरियाणा के नूह जिले का निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद शोकीन पिता असगर खान को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details