राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश के 13 राज्यों के लोगों को 12.40 करोड़ की चपत लगाने वाला शातिर गिरफ्तार, जानिए कहां से पकड़ा गया - THAG ARRESTED

ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कैलाश लाल कीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2024, 11:12 AM IST

भीलवाड़ा.जिले की कारोई थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए आरोपी कैलाश लाल कीर को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने 13 राज्यों में ऑनलाइन कमाई के झांसे में फंसाकर 12 करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर विभिन्न राज्यों में कुल 28 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कारोई पुलिस ने बताया कि यह ठगी का मामला विशेष रूप से ऑनलाइन ट्रेडिंग से जुड़ा था.

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशिक्षु आईपीएस जतिन जैन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने केरल राज्य के थ्रिस्सुर सिटी साइबर पुलिस थाने में दर्ज एक प्रकरण में आरोपी कैलाश लाल कीर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी पर आरोप लगाया है कि उसने केरल में 59 लाख रुपये की ठगी की थी. आरोपी के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश शामिल हैं. इन राज्यों में कुल 28 मामले दर्ज हैं, जिनमें आरोपी द्वारा 12 करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है.

पढ़ें: प्रदेश के कई हिस्सों में साइबर ठगी की गैंग का खुलासा, जोधपुर के दो ठग गिरफ्तार - CYBER FRAUD

वारदात को इस तरह देता था अंजाम:भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना क्षेत्र के गाडरमाला गांव निवासी कैलाश लाल कीर ने आर. के. फार्मिंग ग्रुप के नाम से दो बैंक अकाउंट खोले थे, जिनमें पंजाब और सिंध बैंक के खाते शामिल थे. उसने इन खातों का उपयोग करके लोगों को ऑनलाइन कमाई का झांसा दिया और उन्हें इन खातों में पैसे जमा करने के लिए मजबूर किया. इसके बाद आरोपी इन खातों का इस्तेमाल अवैध लेन-देन करने और दूसरों को ट्रेडिंग के नाम पर ठगने में करता था. इसके जरिए कैलाश लाल कीर ने कई लोगों से मोटी राशि ठग ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details