राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में पुलिस ने पिकअप से 46 लाख रुपए का अफीम डोडाचूरा किया जब्त - POLICE SEIZED DODACHURA IN BHILWARA

भीलवाड़ा जिला पुलिस ने नेशनल हाईवे पर एक पिकअप से 936 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. गाड़ी का चालक फरार हो गया.

Police Seized Dodachura In Bhilwara
भीलवाड़ा में पुलिस ने पिकअप से 46 लाख रुपए का अफीम डोडाचूरा किया जब्त (Photo ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 5:29 PM IST

भीलवाड़ा:जिले की बड़लियास थाना पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर गई एक पिकअप से 936.860 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने पिकअप भी जब्त कर ली. जब्त डोडा चूरा की कीमत 46 लाख रुपए है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए विशेष अभियान चला रखा है. बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत के नेतृत्व में सोमवार को नाकाबंदी के दौरान जिले के बीगोद कस्बे की ओर से एक संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखाई दी. इस दौरान नाकाबंदी कर रही पुलिस ने चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन वह तेज गति से भगाकर ले गया.

पढ़ें: स्टोन पाउडर और स्क्रैप की आड़ में तस्करी, गुजरात ले जा रहे थे अवैध डोडाचूरा, ट्रक चालक सहित दो गिरफ्तार

इस पर थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत और अन्य पुलिसकर्मियों ने पिकअप का पीछा किया. तेज गति में होने के कारण पिकअप नेशनल हाईवे पर डेलाना गांव के निकट जाकर पलट गई. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से भाग गया. पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली और उसमें रखे प्लास्टिक के 48 कट्टों में 936.860 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया. पुलिस ने पिकअप और अफीम डोडा चूरा जब्त करके अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details