दुर्ग : भिलाई के उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत शेयर मार्केट में लाभ देने के नाम पर एक शिक्षक से 11 लाख रुपए की ठगी की वारदात सामने आ रही है. पीड़ित शिक्षक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 120 के तहत केस दर्ज कर पतासाजी में जुटी है.
वाट्सअप ग्रुप के जरिए की ठगी : उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया, "ग्राम देउरझाल उतई निवासी ओमन कुमार मारकंडे को शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ मिलने का झांसा दिया गया. अज्ञात आरोपी ने पीड़ित ओमन से 11 लाख 17 हजार 285 रुपए की ठगी की है. शिकायत में पुलिस को बताया गया है कि मोबाइल पर आरोपी ने वाट्सअप ग्रुप वेल्थ समिट ए-65 के नाम से जोड़ा गया. संचालक संजय शर्मा, लीला नंदी, पूजा गुमा ग्रुप एडमिन थे, जिन्होंने पीड़ित को शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर अधिक लाभ होना बताया था.