भिलाई:नेवई थाना क्षेत्र में एक छात्र का शव उसके कमरे में मिला है. रिसाली प्रगति नगर की घटना है. छात्र पीजी में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. रविवार को छात्र का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला.
भिलाई में नीट की तैयारी कर रहे छात्र की फांसी पर लटकी मिली लाश - फांसी पर लटका मिला छात्र
Bhilai Student Found Hanging भिलाई में छात्र की लाश उसके कमरे में मिली. पुलिस जांच कर रही है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 22, 2024, 10:43 AM IST
|Updated : Jan 22, 2024, 11:09 AM IST
फांसी पर लटका मिला छात्र: घटना शनिवार की है. छात्र का नाम आकाश वर्मा है. 19 साल है. नवागढ़ का रहने वाला था. नीट की तैयारी करने भिलाई आया था. पहले बिलासपुर में रहकर नीट की तैयारी किया था. पहले अटेम्प्ट में पास नहीं होने पर भिलाई आकर तैयारी करने लगा. रिसाली प्रगति नगर के पीजी में रहता था. पीजी में उसके साथ दूसरे छात्र भी रहते थे. सभी बारी बारी से खाना बनाते थे. सुबह सब छात्र कोचिंग के लिए चले गए. आकाश नहीं गया. दोपहर बाद जब शाम को सब वापस लौटे और खाने के लिए आकाश को पुकारने लगे. कोई आवाज नहीं आने पर उन्होंने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खुलने पर लड़कों ने इसकी जानकारी पीजी के मालिक को दी.
पुलिस कर रही जांच: पीजी मालिक ने इसकी जानकारी नेवई थाना को दी. नेवई टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया पीजी मालिक की सूचना पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. अंदर छात्र की लाश फैन से लटकी हुई थी. परिवार वालों को जानकारी दी गई. जांच की जा रही है.