छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आईटी रेड से पहले भिलाई में दो गाड़ियों में मिला 2 करोड़ से ज्यादा कैश - भिलाई पुलिस

लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की भिलाई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 2 करोड़ से ज्यादा कैश पुलिस ने बरामद किया है. Bhilai News

Bhilai police recovered cash
भिलाई में कैश बरामद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 1:50 PM IST

भिलाई में कैश बरामद

भिलाई:दुर्ग जिले केभिलाई में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में कैश मिला है. दो गाड़ियों से पुलिस ने 2 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की है. भिलाई में सेक्टर 1 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास की घटना है. दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने इसकी पुष्टि की है. Bhilai News

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भट्ठी थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम को एसबीआई बैंक के पास सेक्टर 1 भिलाई में दो खड़ी कारें संदिग्ध होने की जानकारी मिली. गाड़ी में सवार संदिग्ध लोगों द्वारा अवैध कारोबार से मिले रुपयों का लेनदेन करने की सूचना भी मिली. जिसके बाद पुलिस और एसीसीयू की ज्वाइंट टीम ने पूरे जगह की घेरीबंदी की और दोनों फोर व्हीलर गाड़ियों को कब्जे में लिया.

दो गाड़ियों में मिले 2 करोड़ 40 लाख रुपये: भिलाई नगर सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ियों का नंबर CG07 CM 4883 व CG07 BX 6696 में सवार तीन व्यक्ति मिले. गाड़ी में मौजूद लोगों ने अपना नाम गोविन्द चन्द्राकर, 57 वर्ष निवासी औरी भिलाई -3, विशाल कुमार साहू 28 वर्ष सा. क्वा.नं. 32ए सडक 07 सेक्टर 01 भिलाई, पंकज साव 30 वर्ष सा. बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी का रहने वाला बताया. गाड़ी की चेकिंग करने पर दोनों गाड़ियों की डिक्की से 26400000 रुपये मिले. भट्टी थाना पुलिस ने रुपये जब्त कर लिए. आयकर विभाग को जानकारी भेजी गई है.

छत्तीसगढ़ में अमरजीत भगत के घर आईटी की रेड, पूर्व मंत्री ने कहा- भारत जोड़ो न्याय यात्रा से डर गई केंद्र सरकार
पीएम मोदी ने जताया विश्वास, पूर्ण बजट भी हमारी ही सरकार पेश करेगी, जानें विपक्षी सांसदों को क्या दी सलाह
छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो, हथियारबंद नक्सली दिख रहे पोजिशन लेते
Last Updated : Jan 31, 2024, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details