एमएमएस कांड में विधायक देवेंद्र यादव ने दर्ज कराया बयान, सीबीआई जांच की मांग की - MMS scandal in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों कथित एमएमएस कांड चर्चा में है. पुलिस ने सोमवार को विधायक देवेंद्र यादव का बयान दर्ज किया है. देवेंद्र यादव ने इस केस में सीबीआई जांच की मांग की है.
भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (ETV BHARAT)
दुर्ग/ भिलाई: भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से कथित एमएमएस केस में पुलिस ने बयान दर्ज किया है. भिलाई पुलिस ने चार घंटे चली लंबी पूछताछ के बाद देवेंद्र यादव का बयान दर्ज किया. यह मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी उठ चुका है. इस पूरे प्रकरण में सीएसपी सत्य प्रकाश राठौर और टीआई राजकुमार लहरे ने देवेंद्र यादव से चार घंटे तक पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया. देवेंद्र यादव ने इस केस में सीबीआई जांच की मांग की है.
बीजेपी पर देवेंद्र यादव ने लगाए गंभीर आरोप: एमएमएस कांड में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं खासकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर भी निशाना साधा है. देवेंद्र यादव ने इस पूरे केस को फर्जी करार दिया है और बीजेपी पर केस में राजनीति करने का आरोप लगाया है.
"दुर्ग से कौन कौन बलौदा बाजार कांड में गया है ये हम सब जानते हैं. गृहमंत्री खुद कहते हैं कि देवेंद्र के वीडियो के मामले में हमने एफआईआर कराई है. इस केस में एफआईआर 7 महीने 20 दिन लेट दर्ज कराई गई है. जांच की शुरुआत 4 महीना लेट की गई है. पहली बार में पुलिस थाने पहुंचकर अपना बयान दर्ज किया है.वहीं बीजेपी के आईटी सेल ने इसे ऐसे प्रस्तुत किया है कि मैं आरोपी बनकर थाने आया हूं. मैं प्रार्थी बन कर थाने आया था. मुझे कानून पर पूरा विश्वास है मुझे न्याय जरूर मिलेगा": देवेंद्र यादव, कांग्रेस विधायक
राजेश मूणत पर भी बोला हमला: इस केस में विधायक देवेंद्र यादव ने बीजेपी नेता और विधायक राजेश मूणत पर भी प्रहार किया है. राजेश मूणत के सीडी कांड में भी सीबीआई जांच हुई थी. इस केस में भी सीबीआई जांच होनी चाहिए. इस केस में न्याय सबके सामने आना चाहिए और सब कुछ स्पष्ट होना चाहिए. वीडियो में दिख रहा शख्स कोई और है.
आपत्तिजनक वीडियो के संदर्भ में जांच हुई: भिलाई के टीआई राजकुमार लहरे ने बताया कि एमएमएस कांड में कांग्रेस विधायक देवेंद्र सिंह ने अपना बयान दर्ज कराया है. एमएमएस में दिख रहा व्यक्ति कौन है इसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है. इस केस में आरोपी अज्ञात है.