छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भिलाई में तेज बारिश, बीच शहर नाले में बहने से युवक की मौत - Heavy Rain in Bhilai

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 10, 2024, 7:15 AM IST

Heavy Rain in Bhilai, Bhilai Rain, Bhilai Man Swept Away in Drain भिलाई में तेज बारिश के बाद सुपेला चौक के पास नाले में एक युवक बह गया और उसकी मौत हो गई. युवक की उम्र 25 से 26 साल है.

Bhilai Man Swept Away in Drain
भिलाई शहर में नाले में बहा युवक (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई:दुर्ग जिले के भिलाई में तेज बारिश के कारण एक युवक नाले में बह गया. जिससे 25- 26 साल के युवक की मौत हो गई. सोमवार शाम को शहर में लगभग 2 घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे नाले में ऊपर तक पानी भर गया. युवक को नाले का अंदाजा नहीं हुआ और वह उसमें गिरकर बह गया.

सुपेला चौक में भरा पानी (ETV Bharat Chhattisgarh)

तेज बारिश के बाद नाले में बहने से युवक की मौत:

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि राहगीरों से युवक के नाले में बहने की सूचना मिली. बताया गया कि सुपेला चौक में अज्ञात व्यक्ति नाले में बह गया, उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन वह बहते हुए आगे निकल गया. इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बारिश जैसे ही थोड़ी कम हुई, नाले का पानी उतरने के बाद उस व्यक्ति का शव 200 मीटर आगे नाले में जाली में फंसा हुआ मिला. मृतक की पहचान नहीं हुई है. सुपेला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

भिलाई में बारिश के बाद नाले में बहने से युवक की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

मृत युवक की नहीं हुई पहचान:

पुलिस ने अंदाजा लगाया कि नाले का जलस्तर ज्यादा होने के कारण युवक दुर्घटनावश नाले में गिरा होगा और तैरना नहीं आने के कारण डूबने से उसकी मौत हुई. फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है. आगे की जांच में पुलिस लगी हुई है.

नाले में बहे युवक को बचाने की कोशिश करने वाला युवक (ETV Bharat Chhattisgarh)

सिख युवक ने नाले में डूब रहे युवक को बचाने की कोशिश की, कहा- मदद करने कोई नहीं आया:

प्रत्यक्षदर्शी खालसा सिंह ने बताया कि नाले में डूबते युवक को उसने बचाने की कोशिश की. आसपास के कई लोगों को बुलाया लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया. जिसके बाद सिख युवक ने अपनी पगड़ी खोलकर युवक को बचाने की कोशिश की लेकिन नाले में तेज बहाव के कारण युवक बह गया और उसकी मौत हो गई.

पामलवाया में देवदूत बने नगर सैनिक, गर्भवती महिलाओं की बचाई जान - Nagar sanik saved life
''लिखकर दे दूंगी तो चली जाओगी जेल'', नाराज तहसीलदार मैडम का फूटा बच्चियों पर गुस्सा - Tehsildar madam warned
सुकमा में आफत की बारिश, 25 परिवारों का उजड़ा आशियाना, बाढ़ से बेहाल - Rainfall wreaks havoc in Sukma

ABOUT THE AUTHOR

...view details