भरतपुर :कंबोडिया में आयोजित हुए इंटरनेशनल पैरा थ्रो बॉल मैच सीरीज में भरतपुर निवासी पैराप्लेयर सोनिया चौधरी ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है. यह सीरीज कंबोडिया में 5 से 7 दिसंबर के बीच आयोजित हो रही है. सोनिया ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का भी खिताब जीता.
भरतपुर के गांव उसेर की बेटी और सांतरुक की बहु दिव्यांग सोनिया चौधरी ने कंबोडिया में आयोजित हो रही इंटरनेशनल पैरा थ्रो बॉल मैच सीरीज में भाग लिया. उन्होंने वहां अपनी बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए गोल्ड मेडल जीता है.पैरा प्लेयर सोनिया चौधरी इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. चौधरी ने इस पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेस्ट प्लेयर का खिताब भी जीत लिया है.