राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर की पैराप्लेयर सोनिया चौधरी ने इंटरनेशनल थ्रो बॉल टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल - PARAPLAYER SONIA CHAUDHARY

भरतपुर की पैराप्लेयर सोनिया चौधरी ने इंटरनेशनल थ्रो बॉल टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है.

Paraplayer Sonia Chaudhary
पैराप्लेयर सोनिया चौधरी ने इंटरनेशनल थ्रो बॉल टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 2:52 PM IST

भरतपुर :कंबोडिया में आयोजित हुए इंटरनेशनल पैरा थ्रो बॉल मैच सीरीज में भरतपुर निवासी पैराप्लेयर सोनिया चौधरी ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है. यह सीरीज कंबोडिया में 5 से 7 दिसंबर के बीच आयोजित हो रही है. सोनिया ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का भी खिताब जीता.

भरतपुर के गांव उसेर की बेटी और सांतरुक की बहु दिव्यांग सोनिया चौधरी ने कंबोडिया में आयोजित हो रही इंटरनेशनल पैरा थ्रो बॉल मैच सीरीज में भाग लिया. उन्होंने वहां अपनी बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए गोल्ड मेडल जीता है.पैरा प्लेयर सोनिया चौधरी इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. चौधरी ने इस पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेस्ट प्लेयर का खिताब भी जीत लिया है.

पढ़ें: भरतपुर की बेटी सोनिया चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान टीम ने सीनियर सिटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

कई अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते: भरतपुर निवासी दिव्यांग सोनिया चौधरी अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुकी हैं. सोनिया वर्ष 2017-18 में श्रीलंका टी -20 विजेता, 2019-20 में बांग्लादेश टी -20 में भी विजेता रही हैं.वहीं नेपाल में शॉटपुट और डिस्कस ट्राम स्वर्ण पदक जीते.

सोनिया चौधरी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सफलता हासिल की है.सोनिया चौधरी ने अपनी इस जीत का श्रेय पति आरव चौधरी को दिया है.वर्तमान में सोनिया चौधरी शासन सचिवालय जयपुर में मेडिकल चिकित्सा विभाग में यूडीसी पद पर कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details