राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सात समंदर पार 11 साल तक चली प्रेम कहानी, भरतपुर का युवक लाया फिलीपींस से दुल्हन,कलेक्टर ने दिया मैरिज सर्टिफिकेट

भरतपुर का युवक और फिलिपींस की युवती के साथ छह महीने पहले हुई धूमधाम और हिंदू- रीति रिवाज से सात फेरे लेने के बाद गुरुवार को कलेक्टर ने देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन को मैरिज सर्टिफिकेट प्रदान किया.

देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन
देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2024, 7:45 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 8:03 PM IST

फिलिपींस की दुल्हन ने भरतपुर दूल्हे संग लिए 7 फेरे

भरतपुर.सात समंदर पार फिलिपींस की एक युवती से भरतपुर के एक युवक की 11 साल तक प्रेम कहानी चली. आखिर में दोनों के परिवार युवक और युवती की शादी करने के लिए सहमत हो गए. भरतपुर के युवक ने फिलिपींस की युवती से हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह रचाकर जीवन संगिनी बना लिया है. गुरुवार को जिला कलेक्टर ने देशी दूल्हा और विदेशी दुल्हन को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया.

देसी दूल्हा और विदेशी दुल्हन:असल में वर्ष 2012 में भरतपुर के युवक अमितराज की मुलाकात भरतपुर घूमने आई फिलिपींस की मैरी रियालिन सार्टिन बिलालोन से हुई. दोनों के बीच दोस्ती हुई और प्यार हो गया. दोनों की प्रेम कहानी 11 साल तक चली. दो साल पहले अमितराज फिलिपींस घूमने गया तो मैरी रियालिन सार्टिन बिलालोन के परिजनों से मिला और उसके परिजनों से बात की. अमितराज और रहलिन के परिजन दोनों की शादी को राजी हो गए.

पढ़ें: शादी के बाद दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर कुचामन पहुंचा दूल्हा, परिजनों ने ऐसे किया स्वागत

कलेक्टर ने दिया मैरिज सर्टिफिकेट: फिलिपींस की विदेशी दुल्हन और भरतपुर के दूल्हे के साथ धूमधाम से पूरे हिंदू- रीति रिवाज से सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं. अमितराज ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व वो रहलिन के साथ हिंदू रीति- रिवाज के साथ विवाह बंधन में बंध गए. अब आज गुरुवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने दूल्हा-दुल्हन को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर रहलिन ने कहा कि वो अमितराज से शादी कर के बहुत खुश हैं. अमितराज के पिता स्पेशल पीपी महाराज सिंह सिनसिनवार ने बताया कि उनका बेटा माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर और मैरी रियालिन सार्टिन बिलालोन फिलीपींस में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है. विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान करने के अवसर पर डीएलआर महेंद्रपाल सिंह भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 25, 2024, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details