राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर पुलिस ने 10 लाख की रंगदारी और कार लूटकांड का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार - 3 ACCUSED OF LOOT ARRESTED

पुलिस ने 10 लाख की रंगदारी और कार लूट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट की कार बरामद कर ली गई है.

3 accused of extortion and robbery arrested
रंगदारी और लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 7:39 PM IST

भरतपुर:पुलिस ने कार लूट और 10 लाख रुपए की रंगदारी के हाई-प्रोफाइल मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने लूटी गई कार भी बरामद कर ली है. वहीं मामले में अन्य आरोपियों और घटना में इस्तेमाल हथियारों की तलाश जारी है. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि गत 22 जनवरी को न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी निवासी धीरज शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी कार में दोस्त मोहित के साथ दिगंबर पैरामेडिकल कॉलेज से लौट रहा था. सारस चौराहे के पास एक अन्य कार में सवार लोगों ने उनकी कार का पीछा किया और डिग्गी चौराहे के पास रोक लिया. इसके बाद आरोपियों ने उनकी कार में सवार होकर मथुरा रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार छीन ली और पिस्तौल दिखाकर 10 लाख रुपए की मांग की. आरोपियों धमकी देते हुए घटनास्थल से फरार हो गए.

लूट और रंगदारी मामले का खुलासा (ETV Bharat Bharatpur)

घटना की शिकायत मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार व वृत्ताधिकारी आकांक्षा चौधरी के सुपरविजन में थाना उद्योगनगर प्रभारी गंगासहाय ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया. सूचना पर 22 और 23 जनवरी की रात को दो आरोपियों गोपाल (25) और कृपाल (26) को घायल अवस्था में राउंडअप किया गया. साथ ही मोहित को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद 24 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें:युवक का अपहरण कर कार लूट की वारदात का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार - car robbery busted in jaipur

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर लूटी गई कार को बरामद कर लिया. घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और दूसरी कार की तलाश जारी है. एसपी कच्छावा ने बताया कि अन्य आरोपियों और घटना में इस्तेमाल हथियारों की तलाश जारी है. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक भरतपुर ने टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि अपराधियों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details