भरतपुर:पुलिस ने कार लूट और 10 लाख रुपए की रंगदारी के हाई-प्रोफाइल मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने लूटी गई कार भी बरामद कर ली है. वहीं मामले में अन्य आरोपियों और घटना में इस्तेमाल हथियारों की तलाश जारी है. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि गत 22 जनवरी को न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी निवासी धीरज शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी कार में दोस्त मोहित के साथ दिगंबर पैरामेडिकल कॉलेज से लौट रहा था. सारस चौराहे के पास एक अन्य कार में सवार लोगों ने उनकी कार का पीछा किया और डिग्गी चौराहे के पास रोक लिया. इसके बाद आरोपियों ने उनकी कार में सवार होकर मथुरा रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार छीन ली और पिस्तौल दिखाकर 10 लाख रुपए की मांग की. आरोपियों धमकी देते हुए घटनास्थल से फरार हो गए.
घटना की शिकायत मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार व वृत्ताधिकारी आकांक्षा चौधरी के सुपरविजन में थाना उद्योगनगर प्रभारी गंगासहाय ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया. सूचना पर 22 और 23 जनवरी की रात को दो आरोपियों गोपाल (25) और कृपाल (26) को घायल अवस्था में राउंडअप किया गया. साथ ही मोहित को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद 24 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.