भरतपुर.लोकसभा चुनाव के पहले चरण में भरतपुर में शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया है. उसके बाद अब प्रत्याशी जीत और वोट के गणित को समझने में व्यस्त हैं. भरतपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. कोली की मानें तो भले ही क्षेत्र में गत चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत गिरा हो, लेकिन वो करीब तीन लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली ने कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की.
भाजपा प्रत्याशी का बड़ा दावा :भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली ने कहा कि इस बार मतदान को लेकर वोटर खासा उत्साहित दिखे. शादी समारोह और गर्मी की वजह से दोपहर के दौरान कम मतदान हुए, लेकिन शाम को अच्छी संख्या में मतदान पोलिंग बूथों पर नजर आए. उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट डाला है. क्षेत्र में चाहे कितना ही मतदान हुआ हो, लेकिन हम करीब तीन-साढ़े तीन लाख मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार का नारा भी सफल होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के दो दिन के दौरे के बाद यहां कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने सब कुछ संभाल लिया.
इसे भी पढ़ें -अब 13 सीटों पर संग्राम, मोदी-योगी-शाह की तिकड़ी का थार में होगा इम्तिहान, जानें किन सीटों पर फोकस - Lok Sabha Election 2024