उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा ने कसी कमर, PM मोदी की आगामी रैलियों और रथयात्राओं की बनाई रूपरेखा! - भाजपा

लोकसभा चुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सभी दलों ने तैयारियां (Lok Sabha elections 2024) शुरू कर दी हैं. वहीं मंगलवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में बहुत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 6:47 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी कमर कस रही है. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को बहुत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इस बैठक में मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैलियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है. इसके अलावा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में किस तरह से नेताओं की भागीदारी होगी और किस तरह का खाका खींचा जाएगा, इस पर भी बात की गई. भारतीय जनता पार्टी चुनाव की घोषणा से पहले पूरे प्रदेश में रथ यात्राएं निकालेगी. इन यात्राओं को भाजपा के छह क्षेत्रों में किस तरह से व्यवस्थित किया जाएगा इस पर भी बातचीत की गई.

बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोशल मीडिया पर बताया कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर आयोजित बैठक को प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के साथ सम्बोधित किया. बैठक में जल शक्ति स्वंत्रत देव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे. दूसरी ओर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भी सोशल मीडिया में बैठक को लेकर जानकारी दी.

भारतीय जनता पार्टी के उच्च सदस्य सूत्रों ने बताया कि मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी रैलियों को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई. किस तरह से रैलियों को ऐतिहासिक बनाया जाए. किस तरह से नेताओं के जरिए भीड़ का जुटान किया जाएगा. किन-किन जिलों और क्षेत्र में रैली आयोजित की जाएगी इस पर भी चर्चा हुई. भाजपा अवध, बृज, काशी, गोरक्ष, पश्चिम, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले जनता तक सीधे पहुंचने के लिए रथ यात्राओं का आयोजन कर सकती है. इन रथ यात्राओं की रूपरेखा तैयार करने के लिए भी बातचीत की गई. साथ ही नेताओं के ग्रामीण प्रवास किस तरह से होंगे और लोग सीधे गांव से जुड़ेंगे इस पर बातचीत की गई.

यह भी पढ़ें : 'अबकी बार एनडीए 400 पार' : लक्ष्य हासिल करने के लिए भाजपा को पार करनी होगी दक्षिणी राज्यों की चुनौती

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में सरकार ने भाजपा नेताओं के पर कतरे, शिकायत की चिट्ठी के साथ देना होगा हलफनामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details