लखनऊ :उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी कमर कस रही है. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को बहुत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह इस बैठक में मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैलियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है. इसके अलावा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में किस तरह से नेताओं की भागीदारी होगी और किस तरह का खाका खींचा जाएगा, इस पर भी बात की गई. भारतीय जनता पार्टी चुनाव की घोषणा से पहले पूरे प्रदेश में रथ यात्राएं निकालेगी. इन यात्राओं को भाजपा के छह क्षेत्रों में किस तरह से व्यवस्थित किया जाएगा इस पर भी बातचीत की गई.
बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोशल मीडिया पर बताया कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर आयोजित बैठक को प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के साथ सम्बोधित किया. बैठक में जल शक्ति स्वंत्रत देव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे. दूसरी ओर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भी सोशल मीडिया में बैठक को लेकर जानकारी दी.