राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत बंद : जयपुर में पुलिस प्रशासन चाक चौबंद, SC-ST संयुक्त संघर्ष समिति निकालेगी रैली - BHARAT BAND

BHARAT BAND, SC-ST आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर आज भारत बंद के आह्वान के तहत राजस्थान में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. राजधानी में अंबेडकर सर्किल और कलेक्टर कार्यालय के बाहर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

BHARAT BAND
Etv Bharat (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 11:49 AM IST

जयपुर में दिखा बंद मिलाजुला असर (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर :एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर प्रदेश में जयपुर समेत 16 जिलों के स्कूलों में छुट्टी है. इस दौरान परीक्षाएं स्थगित हो गई और भरतपुर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट भी बंद रखने की बात कही गई है. कांग्रेस ने भी इस बंद को समर्थन दिया है. जयपुर के कई व्यापारिक संगठन भी बंद के साथ हैं. इस बंद को कामयाब बनाने के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने टीमें बनाई हैं.

SC-ST संयुक्त संघर्ष समिति निकलेगी रैली : SC-ST संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से जयपुर में बंद के दौरान रैली निकाली जाएगी. इस संघर्ष समिति की ओर से रामनिवास बाग से शुरू बड़ी रैली, चौड़ारास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट होते हुए रामनिवास बाग पंहुचेगी. रैली के बाद SC-ST आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. बंद को देखते हुए 3 हजार पुलिसकर्मियों को फील्ड में तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें -भारत बंद : राजधानी जयपुर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात, सड़कों पर चले ऑटो-ई रिक्शा, गहलोत ने लोगों से की ये अपील - BHARAT BAND

जयपुर में बंद का असर :जयपुर में बंद का असर सुबह के वक्त दिखाई दे रहा है. हालांकि कलेक्टर के आदेश के बाद कोचिंग संस्थानों के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. विद्यार्थियों से आबाद रहने वाली सड़कें सूनी है. गोपालपुरा बाईपास पर सभी कोचिंग संस्थान बंद है. सड़कों पर वाहनों का दबाव भी कम देखने को मिल रहा है. स्कूली वाहन भी विद्यालय बंद होने के कारण नदाराद है, हालांकि स्कूल बंद होने के बावजूद स्टाफ को बुलाए जाने के कारण उन्हें आने-जाने में परेशानी हुई है. जयपुर शहर के चारदीवारी इलाके के प्रमुख बाजार चौड़ा रास्ता, नेहरू मार्केट और बापू बाजार में 10:00 बजे बाद भी दुकान नहीं खुल, वही चार दिवारी के बाहर आमतौर पर गुलजार रहने वाला एमआई रोड भी सूना नजर आया.

कमिश्नर ने जारी की एडवाइजरी : जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने भारत बंद के आह्वान को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने सभी थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांतिपूर्वक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान कानून व्यवस्था और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. यातायात, कानून और शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. राज्य और जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग के साथ ही लगतार कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी ली जाएगी.

चाकसू में निकली रैली (ETV BHARAT JAIPUR)

चाकसू में दिखा बंद मिलाजुला असर : वहीं, चाकसू कस्बे में भी बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. कस्बे में रैली निकाकर बाजार बंद करवाए गए. इस दौरान समर्थकों और दुकानदारों में झड़प भी हुई. बाद में समझाइश पर मामले को शांत कराया गया. हालांकि, कस्बे में अधिकांश दुकानें बंद रहीं, लेकिन कुछ स्थानों पर दुकानें खुली रही. क्षेत्र में कई विद्यालय भी खुले रहे. कस्बे के अंबेडकर सर्कल से शुरू हुई रैली कस्बे के मुख्य बाजार, तहसील चौराहा, सब्जी मंडी, फुले सर्कल होते हुए दोबारा अम्बेडकर सर्कल पहुंची, जहां सभा का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details