राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: नरेश मीना को 'बाप' का ऑफर, कहा- हम मिलकर राजस्थान की तकदीर और तस्वीर बदलेंगे

भारत आदिवासी पार्टी के प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र मीना कहा कि नरेश कब तक उन पार्टियों के पीछे चलेंगे जो उनकी राजनीतिक हत्या करना चाहती है.

नरेश मीना को BAP का ऑफर
नरेश मीना को BAP का ऑफर (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जयपुर : राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव के बीच भारत आदिवासी पार्टी ने देवली-उनियारा से कांग्रेस का टिकट मांग रहे नरेश मीना को ऑफर दिया है. भारत आदिवासी पार्टी के प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र मीना ने कहा कि नरेश मीना कब तक उन पार्टियों के पीछे चलेंगे जो आपकी राजनीतिक हत्या करना चाहती है. उन्होंने नरेश मीना से कहा कि'आइए, भारत आदिवासी पार्टी से जुड़िए. हम मिलकर राजस्थान की तकदीर और तस्वीर बदलेंगे'.

दरअसल, डॉ. जितेंद्र मीना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर नरेश मीना को पार्टी से जुड़ने का ऑफर दिया है. नरेश मीना राजस्थान विश्वविद्यालय के महासचिव रह चुके हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में बारां जिले की छबड़ा सीट से निर्दलीय ताल ठोकी थी. अब वे देवली-उनियारा से कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं. नरेश मीना ने सोमवार को पीसीसी वॉर रूम में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की थी. उनके समर्थकों ने वॉर रूम के बाहर नारेबाजी कर शक्ति प्रदर्शन भी किया था. इस मुलाकात के बाद नरेश मीना ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने पार्टी के प्रभारी देवली-उनियारा सीट को लेकर चर्चा की है और अपनी जीत की रणनीति बताई है.

इसे भी पढ़ें-देवली उनियारा में सचिन पायलट और हरीश मीणा की जोड़ी लगाएगी हैट्रिक या भाजपा लहराएगी जीत का परचम

प्रदेश प्रभारी रंधावा से की थी मुलाकात :नरेश मीना से मुलाकात के सवाल पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि नरेश मीना ने अपनी बात बताई है. मुझसे और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से वो मिले हैं. हर कार्यकर्ता, जो काम करता है, उसका मन होता है कि उसने जो काम किया है, पार्टी उसे रिवॉर्ड करे. उनकी बात सुनी है. समझाया भी है. कांग्रेस कभी भी किसी कार्यकर्ता को निराश नहीं करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details