कोलकाता/ भुवनेश्वर: पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान 'दाना' का खतरा मंडरा रहा है. जिसको लेकर दोनों राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने भीषण चक्रवाती तूफान दाना के मद्देनजर तटवर्ती जिलों सहित राज्य के सात जिलों में बुधवार से स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया. इसी तरह ओडिशा सरकार ने भी खतरे के मद्देनजर बुधवार से स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य भाग में बने गहरे दबाव के 24 अक्टूबर की सुबह तक भीषण चक्रवाती तूफान में तबदील होने की बहुत ज्यादा संभावना है और यह 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक इसके ओडिशा के पुरी और बंगाल के सागर द्वीप के बीच दस्तक देगा.
तूफान के उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की बहुत संभावना है. इस दौरान 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही इसकी गति 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
चक्रवाती तूफान 'दाना' के संभावित प्रभावों को देखते हुए पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के क्षेत्र में एहतियात के तौर पर 23 और 24 अक्टूबर को कई ट्रेनें रद्द करने का फैसला किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव अब एक गहरे दबाव में बदल गया है और पिछले 6 घंटों के दौरान 7 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा. मंगलवार तक उसी क्षेत्र में केंद्रित हो गया, जो पारादीप (ओडिशा) से लगभग 690 किमी दक्षिण-पूर्व, सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 740 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और खेपुपारा (बांग्लादेश) से 710 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है.
गहरे दबाव के पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और 23 अक्टूबर तक पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की बहुत संभावना है. इसके बाद तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.
सात जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद
बंगाल सरकार ने भीषण चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती जिलों सहित राज्य के सात जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला किया. राज्य सचिवालय नबन्ना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, हमने मौसम विभाग के साथ विस्तृत चर्चा की है. ऐसा लगता है कि चक्रवात का प्रभाव उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, बांकुरा, पूरब और पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम जिलों में अधिक महसूस किया जाएगा. इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है."
सीएम ममता ने कहा कि मुख्य सचिव ने पहले ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, तटरक्षक और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है. स्थिति पर कड़ी नजर रखने के लिए नबन्ना में एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष खोला गया है और यह चौबीसों घंटे काम करेगा. जिलेवार नियंत्रण कक्ष भी खोले गए हैं.
पर्यटकों की आवाजाही पर रोक
उन्होंने कहा, "एहतियाती कदम उठाते हुए चक्रवात की जद में आने वाले सभी जिलों में स्कूल और कॉलेज 23 से 26 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. इन जिलों में आईसीडीएस केंद्र भी काम नहीं करेंगे. कोलकाता नगर निगम को भी कोलकाता में बन रहे हालात पर कड़ी नजर रखने के लिए अलर्ट पर रखा गया है, जहां भारी बारिश का अनुमान है. एहतियात के तौर पर बुधवार से सभी तटीय जिलों में पर्यटकों की आवाजाही को सख्ती से नियंत्रित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, 24 अक्टूबर को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है, लेकिन जिन जिलों में चक्रवात दाना का खतरा होने की संभावना है, वहां के मंत्रियों को बैठक में शामिल न होने और अपने-अपने जिलों में ही रहने को कहा गया है.
बुधवार से इन जिलों में होगी भारी बारिश
वहीं, कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात के असर के कारण बुधवार से उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर और हावड़ा जिलों में भारी बारिश होगी और इन जिलों में पहले से ही यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग के निदेशक हबीबुर रहमान बिस्वास ने कहा, "गहरा दबाव बंगाल की खाड़ी के ऊपर लगभग 6 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है और सागर द्वीप से लगभग 750 किलोमीटर और ओडिशा के पारादीप से 700 किलोमीटर दूर है. दबाव के और मजबूत होने की संभावना है और 24 अक्टूबर की रात या 25 अक्टूबर की सुबह तक यह एक गंभीर चक्रवात में बदल जाएगा. लैंडफॉल के समय लगभग 120 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की उम्मीद है."
दक्षिण बंगाल के कई जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार 24 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूरब मेदिनीपुर और झारग्राम सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. 25 अक्टूबर को दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होगी, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग हाई अलर्ट पर है और बंगाल की खाड़ी के तट के करीब निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंचे इलाकों में स्थानांतरित किया जा रहा है.
ओडिशा में 23-25 अक्टूबर तक 14 जिलों में स्कूल बंद
ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान 'दाना' को देखते हुए राज्य के 14 जिलों में 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है. विशेष राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में स्कूल बंद रहेंगे.
बयान में कहा गया है कि तूफान के प्रभाव के कारम गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खोरधा, नयागढ़ और कटक जिलों में तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर ओडिशा में अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में तूफान की हलचल, जानें कहा स्कूल बंद रहेंगे