जयपुर: भांकरोटा क्षेत्र में हुए दर्दनाक अग्निकांड में घायलों का इलाज SMS अस्पताल में जारी है. यहां दो और मरीजों ने दम तोड़ दिया है, जिसके बाद इस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 15 पहुंच गया है. गंभीर रूप से झुलसे दो मरीजों, ट्रक चालक युसूफ और नरेश बाबू ने दम तोड़ दिया है. नरेश बाबू उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, जबकि युसुफ हरियाणा का निवासी था.
भांकरोटा अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़ी (ETV Bharat Jaipur) घायलों का इलाज कर रहे SMS अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर आरके जैन का कहना है कि युसूफ का शरीर 90 प्रतिशत और नरेश बाबू का 80 प्रतिशत तक झुलस चुका था, जिससे डॉक्टर उनकी जान बचाने में असफल रहे. इस हादसे में कुल 18 मरीज अब भी आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. जिनमें से 2 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों का कहना है कि झुलसे मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं. वही तीन मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ें:हनुमान बेनीवाल बोले- भांकरोटा हादसे के लिए भ्रष्ट सिस्टम जिम्मेदार, सीबीआई जांच की मांग, CM को लेकर कही ये बात
स्किन ट्रांसप्लांट हुआ था: वहीं बीते दिन दो मरीजों का स्कीन ट्रांसप्लांट भी किया गया था. इस हादसे में घायल हुए मरीज विजेंद्र और लालाराम का स्किन ट्रांसप्लांट किया गया था, क्योंकि वह मरीज तकरीबन 60 फीसदी से अधिक बर्न हो गए थे. इसमें विजेंद्र के हाथ और लालाराम के चेहरे का स्किन ट्रांसप्लांट किया गया है.
पढ़ें:भांकरोटा अग्निकांड से मानवाधिकार आयोग व्यथित, लिखा- प्रभु न करे, ऐसी घटना का भविष्य में प्रसंज्ञान लेना पड़े - HUMAN RIGHTS COMMISSION
मानवाधिकार आयोग की टीम पहुंची: इस पूरी घटना के बाद लगातार बीजेपी-कांग्रेस समेत अन्य लोगों का अस्पताल में आना जारी है. वे घायलों के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी बीच मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष भी SMS अस्पताल पहुंचे और मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी ली और इस दौरान परिजनों से मुलाकात इस पूरे मामले को लेकर बीते मानवाधिकार आयोग ने प्रसंज्ञान लिया था.