राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस के आधुनिकीकरण पर 200 करोड़ खर्च करेगी भजनलाल सरकार, प्रत्येक जिले में गठित होगी एंटी रोमियो स्क्वाड - Rajasthan Budget 2024

Rajasthan Budget 2024, अब भजनलाल सरकार राज्य पुलिस के आधुनिकीकरण पर 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी. साथ ही प्रत्येक जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड गठित होगी. इसकी घोषणा प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को सदन में अंतरिम बजट पेश करने के दौरान की.

Rajasthan Budget 2024
Rajasthan Budget 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 3:08 PM IST

भरतपुर.राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और लचर कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राजस्थान पुलिस के आधुनिकरण पर जोर दिया. साथ ही 200 करोड़ खर्च करने की घोषणा की. बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री दीया कुमारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजस्थान सिर्फ मर्दों का प्रदेश नहीं है, इसलिए यहां पर बालिका और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड गठित की जाएंगी.

पुलिस के आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 200 करोड़ :वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा कि वर्ष 2020 से प्रदेश में अपराध, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, एससी एसटी वर्ग के खिलाफ अपराध के मामलों में वृद्धि देखी गई. ऐसे में राजस्थान पुलिस का आधुनिकीकरण करना बेहद जरूरी है. राजस्थान पुलिस के मॉर्डनाइजेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए उन्होंने 200 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें -Rajasthan Budget 2024 : दीया कुमारी ने किया लेखानुदान बजट पेश, लोकसभा चुनाव से पहले किए ये बड़े वादे

साइबर क्राइम पर लगेगी रोक :आगे उन्होंने राजस्थान में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए प्रदेश के नवसृजित 34 पुलिस थानों में साइबर हेल्प डेस्क खोलने और प्रदेश भर में साइबर क्राइम पर मजबूती से लगाम लगाने के लिए ठोस व्यवस्था तैयार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए हॉटस्पॉट व अन्य माध्यम से सख्ती से लगाम लगाई जाएगी.

बालिका व महिला सुरक्षा : प्रदेश में बालिका और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रत्येक जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड गठित करने की भी घोषणा की गई. इसके तहत अब प्रदेश के 174 थानों में महिला डेस्क स्थापित की जाएगी. लाडली सुरक्षा योजना शुरू करने की घोषणा के साथ ही उन्होंने इस योजना के तहत प्रदेश में बालिका छात्रावास, नारी निकेतनों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही. इसके अलावा दीया कुमारी ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रानी लक्ष्मी बाई सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण के तहत ब्लैक बैल्ट को स्पोर्ट कोटा में शामिल करने की भी घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details