राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजनलाल के एक आदेश से गहलोत बिछड़ गए अपने 26 साल पुराने साथियों से, जानें पूरा मामला

राजस्थान में खाकी के बेड़े में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव का दौर जारी है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा में लगे तीन अधिकारियों को भजनलाल सरकार ने हटा दिया है. इनमें से दो करीब 26 साल से अशोक गहलोत के साथ थे.

transfer of officer
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा में लगे तीन अधिकारियों का तबादला

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 3:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान में खाकी के बेड़े में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव का दौर जारी है. आईपीएस और आरपीएस रैंक के अधिकारियों की तबादला सूची लगातार आ रही है. इस बीच भजनलाल सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा में लगे तीन आरपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बता दें कि डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने गुरुवार रात को 70 आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी. इस तबादला सूची में रामनिवास चेजारा, किशोरीलाल सैनी और नीरज मेवानी का नाम भी है. रामनिवास चेजारा और किशोरीलाल सैनी करीब 26 साल से अशोक गहलोत के साथ थे. अब उनका तबादला कर दिया गया है.

सैनी और चेजारा का 26 साल का साथ था: आरपीएस अधिकारी रामनिवास चेजारा, किशोरीलाल सैनी और नीरज मेवानी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा में लगे थे. खास बात यह है कि इनमें भी रामनिवास चेजारा और किशोरीलाल सैनी करीब 26 साल से अशोक गहलोत के साथ थे. अशोक गहलोत सत्ता में रहे या विपक्ष में, उनकी सुरक्षा में ये दोनों अधिकारी रहे हैं. अब इन दोनों अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की रेट में कटौती के बावजूद, देशभर में राजस्थान में पेट्रोल महंगा,कांग्रेस ने उठाए सवाल

तीनों अधिकारियों को पीटीएस भेजा: अशोक गहलोत की सुरक्षा में लगे तीनों अधिकारियों को हटाकर भजनलाल सरकार ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया है. आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में सीआईडी (एसएसबी), जयपुर में तैनात किशोरी लाल सैनी को पीटीएस, अलवर में उपाधीक्षक के पद पर लगाया गया है. जबकि, सीआईडी (एसएसबी) जयपुर में तैनात रामनिवास चेजारा को पीटीएस, खैरवाड़ा और नीरज कुमार मेवानी को पीटीएस, भरतपुर में उपाधीक्षक के पद पर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details