राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार का ब्यूरोक्रेट्स को नए साल पर पदोन्नति का तोहफा, यहां देखें किसे मिला प्रमोशन - BUREAUCRATS PROMOTION

राज्य की भजनलाल सरकार ने 103 ब्यूरोक्रेट्स को नए साल पर पदोन्नति का तोहफा दिया है.

BUREAUCRATS PROMOTION
ब्यूरोक्रेट्स को नए साल पर पदोन्नति का तोहफा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 7:32 AM IST

Updated : Jan 1, 2025, 11:12 AM IST

जयपुर :प्रदेश की भजनलाल सरकार ने 103 ब्यूरोक्रेट्स को नए साल पर पदोन्नति का तोहफा दिया है. आज से इन अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा. जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, उसमें 29 आईएएस , 29 आईएफएस और 45 आईपीएस शामिल हैं. इन अधिकारियों को अलग-अलग संवर्गों में प्रमोशन की प्रक्रिया के तहत पदोन्नति दी गई है. इन सभी अधिकारियों के प्रमोशन पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में मुहर लगी थी. अब कार्मिक विभाग ने इन सभी अधिकारियों के पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं. आज से अधिकारी अपने नए प्रमोटेड पद पर काम करेंगे.

इन आईएएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा :1995 बैच के दो आईएएस को सुपर टाइम मुख्य श्रृंखला के तहत प्रमोट किया गया, जिसमें प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सावंत प्रमुख शासन सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर प्रमोट किए गए हैं. इसके अलावा 2000 बैच के दो आईएएस सचिव से प्रमुख सचिव बने. इनमें देबाशीष पृष्टि और मंजू राजपाल शासन सचिव से प्रमुख शासन सचिव बने. ये दोनों सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबॉव सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत हुए हैं. साथ ही 2009 बैच के दो आईएएस सचिव बने. इनमें आईएएस कुमार पाल गौतम और विश्राम मीणा इस बार सचिव बने हैं. चयन से सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में ये अधिकारी पदोन्नत हुए हैं.

इसे भी पढ़ें -नए साल में 30 IFS और 50 से ज्यादा IPS को मिलेगा प्रमोशन - PROMOTION OF IAS AND IFS

वहीं, 2012 बैच के 8 आईएएस अधिकारी कनिष्ठ से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट हुए, जिसमें रुक्मणि रियार, ओमप्रकाश कसेरा, सिद्धार्थ सिहाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, हरिजी लाल और टीकमचंद बोहरा का प्रमोशन हुआ है. इसके अलावा 2016 बैच के 9 आईएएस का वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ हैं, जिसमें टीना डाबी, जसमीत सिंह संधू, अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, रविन्द्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर, अर्तिका शुक्ला और अतहर आमिर का प्रमोशन हुआ है. साथ ही 2021 बैच के 6 आईएएस कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट हुए हैं, जिसमें गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रवि कुमार अवहद निवृत्ति, सोमनाथ, जुइकर, प्रतीक चंद्रशेखर, सालुंखे गौरव रवीन्द्र का वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है.

इन आईएफएस को मिला प्रमोशन :2000 बैच की आईएफएस टीजे कविधा का मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक में पदोन्नति किया गया है. 2011 आईएफएस का चयन से वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ हैं, जिसमें सुगना राम जाट, आशुतोष ओझा, मोनाली सेन, उपकार बोराणा, गणेश कुमार, सोनल जोरिहार और संग्राम सिंह कटियार को भारतीय वन सेवा की वेतन श्रृंखला से वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नति किया गया है. 2012 बैच के 12 आईएफएस का कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है. इनमें डॉ. कविता सिंह, अजय चित्तौड़ा, एस. शरथ बाबू, अशोक कुमार, हरिकिशन सारस्वत, देवेन्द्र प्रताप जगावत, संजय प्रकाश भादू, रमेश कुमार मालपाणी, राजेन्द्र कुमार हुड्डा, महेन्द्र कुमार शर्मा, सुदर्शन शर्मा, मुकेश सैनी का चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुए हैं.

इसके अलावा 2016 बैच के 6 आईएफएस का वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ, जिसमें विजय शंकर पांडे, श्रवण कुमार आर, वेंकदोथ चेतन कुमार, सुरेश कुमार आबूसरिया, वीरेन्द्र सिंह जोरा, जिग्नेश शर्मा का वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है. साथ ही 2021 बैच के 3 आईएफएस को प्रमोट किया गया है, जिसमें राहुल झाझड़िया, कुमार शुभम, मृदुला सिंह को भारतीय वन सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है.

इसे भी पढ़ें -नए साल में प्रमोशन का तोहफा! ऑल इंडिया सेवा के 32 IAS अधिकारियों को मिलेगी पदोन्नति - BHAJANLAL GOVERNMENT BIG DECISION

इन आईपीएस को मिला प्रमोशन :2000 बैच के 3 आईपीएस आईजी से एडीजी बने. इनमें केंद्र में होने से जहां उमेशचंद्र दत्ता और नवज्योति गोगोई को प्रोफार्मा प्रमोशन मिला है, वहीं, लता मनोज कुमार महानिरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है. 2007 बैच के 6 आईपीएस का उप महानिरीक्षक से महा निरीक्षक पुलिस वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है, जिसमें ममता राहुल ,बारहट राहुल मानहर्दन और सत्येन्द्र कुमार केन्द्रीय और अन्य प्रतिनियुक्ति पर होने से प्रोफार्मा प्रमोशन मिला है. इस बैच के डॉ. रवि, कैलाशचंद्र बिश्नोई, रणधीर सिंह उप महानिरीक्षक से महानिरीक्षक पद पर प्रमोशन हुआ है. वहीं, 2011 बैच के 10 आईपीएस का चयन से उप महानिरीक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है, जिसमें आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णिया, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, राममूर्ति जोशी, अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव और शरद चौधरी का चयन से उप महानिरीक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है.

इसके अलावा 2012 बैच के 13 आईपीएस का कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला से चयन वेतन श्रंखला में प्रमोशन हुआ है. इनमें राशि डोगरा डूडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, जय यादव, अभिजीत सिंह, शांतनु कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, मारूति जोशी, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह नारायण टोगस का चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट हुए हैं. आदर्श सिद्धू, किरण कंग सिद्धू केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिला है. वहीं, 2016 बैच के 5 आईपीएस का वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है, जिसमें हर्ष वर्द्धन, अमृता दुहन, राजेश कुमार मीणा, ऋचा तोमर, दिगंत आनंद प्रमोशन मिला है.

साथ ही 2021 बैच के 8 आईपीएस का कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोशन मिला है, जिसमें निश्चय प्रसाद एम, प्रशांत किरण, हेमंत कलाल, बी.आदित्य, अभिषेक, मनीष कुमार, कंबले शरण गोपीनाथ और रोशन मीणा को कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत हुए हैं.

बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी और आईएएस रिया डाबी को मिली पदोन्नति :सगी बहन बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी और राजस्थान कैडर की आईएएस रिया डाबी को भी एक साथ पदोन्नति मिली है. सरकार ने टीना डाबी को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया है, जबकि रिया डाबी को कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत किया गया है. रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने 15वीं रैंक हासिल की थी.

ट्रेनिंग के बाद उन्हें पहली पोस्टिंग अलवर में मिली थी, जिसके बाद भजनलाल सरकार ने उदयपुर तबदला कर दिया था. वहीं, आईएएस टीना डाबी का सरकार ने प्रमोशन किया है. उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी. साथ ही आईएएस ट्रेनिंग के दौरान भी बेस्ट ट्रेनी ऑफिसर का अवॉर्ड भी जीता. वे राजस्थान कैडर 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. फिलहाल टीना बाड़मेर में पोस्टेड हैं.

Last Updated : Jan 1, 2025, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details