जयपुर :प्रदेश की भजनलाल सरकार ने 103 ब्यूरोक्रेट्स को नए साल पर पदोन्नति का तोहफा दिया है. आज से इन अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा. जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, उसमें 29 आईएएस , 29 आईएफएस और 45 आईपीएस शामिल हैं. इन अधिकारियों को अलग-अलग संवर्गों में प्रमोशन की प्रक्रिया के तहत पदोन्नति दी गई है. इन सभी अधिकारियों के प्रमोशन पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई कमेटी की बैठक में मुहर लगी थी. अब कार्मिक विभाग ने इन सभी अधिकारियों के पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं. आज से अधिकारी अपने नए प्रमोटेड पद पर काम करेंगे.
इन आईएएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा :1995 बैच के दो आईएएस को सुपर टाइम मुख्य श्रृंखला के तहत प्रमोट किया गया, जिसमें प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सावंत प्रमुख शासन सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर प्रमोट किए गए हैं. इसके अलावा 2000 बैच के दो आईएएस सचिव से प्रमुख सचिव बने. इनमें देबाशीष पृष्टि और मंजू राजपाल शासन सचिव से प्रमुख शासन सचिव बने. ये दोनों सुपर टाइम वेतन श्रृंखला से अबॉव सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत हुए हैं. साथ ही 2009 बैच के दो आईएएस सचिव बने. इनमें आईएएस कुमार पाल गौतम और विश्राम मीणा इस बार सचिव बने हैं. चयन से सुपर टाइम वेतन श्रृंखला में ये अधिकारी पदोन्नत हुए हैं.
इसे भी पढ़ें -नए साल में 30 IFS और 50 से ज्यादा IPS को मिलेगा प्रमोशन - PROMOTION OF IAS AND IFS
वहीं, 2012 बैच के 8 आईएएस अधिकारी कनिष्ठ से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोट हुए, जिसमें रुक्मणि रियार, ओमप्रकाश कसेरा, सिद्धार्थ सिहाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, हरिजी लाल और टीकमचंद बोहरा का प्रमोशन हुआ है. इसके अलावा 2016 बैच के 9 आईएएस का वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ हैं, जिसमें टीना डाबी, जसमीत सिंह संधू, अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, रविन्द्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर, अर्तिका शुक्ला और अतहर आमिर का प्रमोशन हुआ है. साथ ही 2021 बैच के 6 आईएएस कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट हुए हैं, जिसमें गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रवि कुमार अवहद निवृत्ति, सोमनाथ, जुइकर, प्रतीक चंद्रशेखर, सालुंखे गौरव रवीन्द्र का वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है.
इन आईएफएस को मिला प्रमोशन :2000 बैच की आईएफएस टीजे कविधा का मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक में पदोन्नति किया गया है. 2011 आईएफएस का चयन से वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ हैं, जिसमें सुगना राम जाट, आशुतोष ओझा, मोनाली सेन, उपकार बोराणा, गणेश कुमार, सोनल जोरिहार और संग्राम सिंह कटियार को भारतीय वन सेवा की वेतन श्रृंखला से वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में पदोन्नति किया गया है. 2012 बैच के 12 आईएफएस का कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है. इनमें डॉ. कविता सिंह, अजय चित्तौड़ा, एस. शरथ बाबू, अशोक कुमार, हरिकिशन सारस्वत, देवेन्द्र प्रताप जगावत, संजय प्रकाश भादू, रमेश कुमार मालपाणी, राजेन्द्र कुमार हुड्डा, महेन्द्र कुमार शर्मा, सुदर्शन शर्मा, मुकेश सैनी का चयन वेतन श्रृंखला में पदोन्नत हुए हैं.
इसके अलावा 2016 बैच के 6 आईएफएस का वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ, जिसमें विजय शंकर पांडे, श्रवण कुमार आर, वेंकदोथ चेतन कुमार, सुरेश कुमार आबूसरिया, वीरेन्द्र सिंह जोरा, जिग्नेश शर्मा का वरिष्ठ वेतन श्रृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन हुआ है. साथ ही 2021 बैच के 3 आईएफएस को प्रमोट किया गया है, जिसमें राहुल झाझड़िया, कुमार शुभम, मृदुला सिंह को भारतीय वन सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया गया है.