जयपुर.प्रदेश की भजनलाल सरकार के मंत्री अब विदेशी सामान का बहिष्कार करने जा रहे हैं. शिक्षा और पंचायती राज विभाग में अब किसी भी तरह के विदेशी सामग्री का इस्तेमाल नहीं होगा और ना ही भविष्य में विदेशी सामान खरीदे जाएंगे. इसको लेकर विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. मंगलवार को विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि उनके दोनों विभागों में आदेश दिया गया है कि किसी तरह के विदेशी सामग्री का इस्तेमाल नहीं होगा और न ही विदेशी समान खरीदा जाएगा.
मंत्री मदन दिलावर का फरमान, उनके विभाग में नही होगा विदेशी समान का इस्तेमाल
राजस्थान की शिक्षा और पंचायत राज विभाग ने यह तय किया है कि राजस्थान में अब इन दोनों विभागों में अब केवल स्वदेशी समान ही खरीदा और इस्तेमाल किया जाएगा. इसको लेकर विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं.
Published : Jan 23, 2024, 6:08 PM IST
स्वदेशी का पर रहेगा जोर :शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मैं खुद स्वदेशी का पोषक हूं और प्रधानमंत्री भी वोकल फ़ॉर लोकल की वकालत करते हैं. हम इस बात को लेकर आंदोलन करते रहे हैं कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए, क्योंकि भारत निर्मित उत्पाद प्रयोग होंगे तो देश के लोगों को रोजगार मिलेगा ओर भारत का पैसा भारत में रहेगा. यही कारण है कि हमने निर्णय लिया है की पंचायती राज और शिक्षा विभाग में केवल हिंदुस्तान में निर्मित वस्तुएं ही खरीदी जाएंगी.
मदन दिलावर ने कहा कि इसे लेकर हमने आदेश जारी कर दिए हैं, तो वहीं जो समान भारत में निर्मित नहीं होता है. दिलावर ने कहा उसे लेकर भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर ऐसा कोई सामान खरीदना हो जो स्वदेशी नहीं है तो उसके लिए भी पहले मंत्री स्तर पर परमिशन लेनी होगी. विभाग में किसी भी तरह के विदेशी सामग्री का इस्तेमाल नहीं होगा और ना ही भविष्य में किस तरह की खरीद की जाएगी.