अजमेर.अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. चौधरी के शपथ लेते ही अजमेर में जश्न का माहौल देखा गया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ता खासा उत्साहित नजर आए. साथ ही चौधरी के किशनगढ़ स्थित आवास पर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं संग परिवार के लोगों ने जश्न मनाया. वहीं, शपथ लेने के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए भागीरथ चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार में उन्हें जगह मिली है. यह उनके लिए खुशी की बात है और अब वो अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम करेंगे.
चौधरी दो बार किशनगढ़ से विधायक भी रह चुके हैं. वहीं, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की. चौधरी के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने से अजमेर लोकसभा क्षेत्र में विकास की संभावनाएं भी प्रबल हो गई है. इससे पहले 2019 में भागीरथ चौधरी नए जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. हालांकि, अब जो भी अधूरे काम बचे हैं, उसके भी पूरा होने की संभावना बढ़ गई है. मसलन नसीराबाद देवली स्टेट हाई-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने, अजमेर-नसीराबाद कोटा रेल मार्ग, अजमेर मेड़ता सिटी रेल मार्ग, अजमेर में गुलाब बाड़ी और डेयरी स्थित अधूरी आरोबी के पूरे होने की संभावना भी प्रबल हो गई है.