राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद भागीरथ चौधरी ने कही ये बड़ी बात, जश्न में डूबा अजमेर - Celebration In Ajmer - CELEBRATION IN AJMER

Bhagirath Chaudhary In Modi Cabinet, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. चौधरी के शपथ लेते ही अजमेर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. वहीं, शपथ के बाद मीडिया से मुखातिब हुए चौधरी ने कहा कि अब वो क्षेत्र व राज्य के विकास के लिए काम करेंगे.

Bhagirath Chaudhary In Modi Cabinet
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद भागीरथ चौधरी ने कही ये बड़ी बात (ETV BHARAT AJMER)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 6:56 AM IST

अजमेर.अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. चौधरी के शपथ लेते ही अजमेर में जश्न का माहौल देखा गया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ता खासा उत्साहित नजर आए. साथ ही चौधरी के किशनगढ़ स्थित आवास पर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं संग परिवार के लोगों ने जश्न मनाया. वहीं, शपथ लेने के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए भागीरथ चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार में उन्हें जगह मिली है. यह उनके लिए खुशी की बात है और अब वो अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम करेंगे.

चौधरी दो बार किशनगढ़ से विधायक भी रह चुके हैं. वहीं, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की. चौधरी के केंद्रीय राज्य मंत्री बनने से अजमेर लोकसभा क्षेत्र में विकास की संभावनाएं भी प्रबल हो गई है. इससे पहले 2019 में भागीरथ चौधरी नए जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. हालांकि, अब जो भी अधूरे काम बचे हैं, उसके भी पूरा होने की संभावना बढ़ गई है. मसलन नसीराबाद देवली स्टेट हाई-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने, अजमेर-नसीराबाद कोटा रेल मार्ग, अजमेर मेड़ता सिटी रेल मार्ग, अजमेर में गुलाब बाड़ी और डेयरी स्थित अधूरी आरोबी के पूरे होने की संभावना भी प्रबल हो गई है.

इसे भी पढ़ें -मोदी 3.0 में राजस्थान : गजेंद्र-भूपेंद्र दूसरी बार कैबिनेट मंत्री, अर्जुनराम को फिर स्वतंत्र प्रभार, भागीरथ को भी मिली जगह - MODI CABINET

अजमेर क्षेत्र से सचिन पायलट यूपीए सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे थे. पायलट के बाद एनडीए सरकार में सांवरलाल जाट केंद्रीय राज्य मंत्री बने. उसके बाद अब भागीरथ चौधरी को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. चौधरी ने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, उनके शपथ के साथ ही पूरे जिले में जश्न शुरू हो गया. किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर, नसीराबाद और विजयनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराके खुशियां मनाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details