भागलपुर: बिहार की भागलपुर पुलिसको बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हथियार के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इन तस्करों को पकड़ा है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर छापा:इस बारे में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना का सत्यापन करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में टीम बनाई गई थी. जिसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (नगर) को सौंपा गया है.
हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार:टीम ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द मोहल्ले के राजा बाबू, निखिल रंजन और मणिकांत चौधरी के घर छापेमारी की. उनके घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं. पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह तीनों हथियार तस्करी का काम करते हैं. गिरफ्तार अपराधियों में राजा बाबू निखिल रंजन मणिकांत चौधरी से अभी भी पूछताछ जारी है.