वाराणसी : बनारस के हरहुआ के पास भदोही सांसद विनोद कुमार बिंद के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसा गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे हुआ. इसमें सांसद बाल-बाल बचे. हादसे में वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. कुछ ही देर में सांसद दूसरी गाड़ियों से रवाना हो गए. हादसा अचानक सामने एक कार के आने के कारण हुआ.
गुरुवार की सुबह भदोही सांसद विनोद कुमार बिंद काफिले के साथ वाराणसी से एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे. काफिले में शामिल अवधेश पटेल ने बताया कि वाराणसी से हरहुआ होते हुए रिंग रोड से जब गाड़ियां आगे बढ़ रहीं थीं. इसी दौरान अचानक एक कार बीच में आ गई. कार को बचाने के चक्कर में काफिले में आगे चल रहे वाहन के चालक ने ब्रेक लगा दिया. इससे पीछे चल रहे 2 और वाहन आपस में टकरा गए.