बैतूल :जिले के प्रभात पट्टन में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. शनिवार देर रात चोरों ने एक साथ 11 दुकानों के ताले तोड़कर सामान चोरी कर लिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रविवार सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो ताले टूटे देखे. इसके बाद नाराज दुकानदारों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त करवाया. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. खास बात ये है कि ये चोर आस्तिक हैं. दुकानों में घुसने के बाद बाकायदा भगवान की तस्वीरों को माथे से लगाया फिर अपना काम किया.
इन दुकानों के तोड़े ताले, सामान चोरी
मुलताई पुलिस के मुताबिक प्रभात पट्टन की 11 दुकानों के ताले तोड़क़र चोरी की घटना की सूचना मिली है. नीलेश गढ़ेकर की कपड़े की दुकान, यासीन अंसारी की ऑटो पार्ट्स की दुकान, सादिक अंसारी की मोबाइल की दुकान, अलीमुद्दीन का पान ठेला, शुभम कृषि केंद्र, नीलेश सिमैया की मोटर पंप की दुकान, निखिल देशमुख की इलेक्ट्रानिक्स की दुकान, शुमभ मालवीय का मेडिकल, प्रफुल्ल कवडक़र की कपड़े की दुकान, संजय चढोकार की कृषि सेवा केंद्र, शफीक मंसूरी की दुकान में चोरी की घटना हुई है.