मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांप ने ऐसा काटा हाथ में धंसा रह गया दांत, सिक्के पर दांत रखकर परिजन पहुंचे अस्पताल - Betul Snake Teeth Stuck in Hand

सांप के काटने के किस्से तो आए दिन आते हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि सांप के काटने के दौरान उसका दांत वहीं गड़ गया. बैतूल में एक युवक ऐसा गिरा कि उसके हाथ में सांप ने काटा और उसका दांत हाथ में ही टूटकर वहीं धंस गया. अस्पताल में युवक का उपचार जारी है.

BETUL SNAKE TEETH STUCK IN HAND
हाथ में धंसा सांप का दांत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 6:30 PM IST

Updated : May 8, 2024, 6:43 PM IST

युवक के हाथ में धंसा सांप का दांत (ETV Bharat)

बैतूल। सांप के बिल में हाथ डालने वाला मुहावरा तो आपने सुना ही होगा लेकिन यहां हकीकत में एक युवक का हाथ सांप के बिल में चला गया. यानि इस युवक ने बैठे बिठाए खतरा मोल ले लिया. सांप ने युवक के हाथ में डस लिया और ऐसा डसा कि सांप का दांत टूटकर उसके हाथ में धंस गया. फिर क्या था परिजन घबरा गए और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.

हाथ में धंसा सांप का दांत

हैरान कर देने वाला यह मामला बैतूल जिले के पहाड़पुर गांव का है. यहां युवक विजय बैरागी ने सांप को पकड़ने के लिए बिल में हाथ नहीं डाला था बल्कि वह तो सुबह-सुबह अपने खेत में करेले तोड़ने गया था और उंचाई पर खड़े होकर करेले तोड़ रहा था लेकिन इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह सीधे नीचे गिरा. उसे क्या पता था कि नीचे सांप का बिल है. वह ऐसा गिरा कि उसका एक हाथ सीधे सांप के बिल में चला गया, फिर क्या था सांप ने उसे जोरदार तरीके से डस लिया और इतनी जोर से डसा कि उसका एक दांत टूटकर युवक के हाथ में धंस गया. जैसे ही उसने बिल से हाथ बाहर निकाला वह देखकर चौंक गया, सांप का बड़ा सा दांत उसके हाथ में घुसा था. यह देखकर वह घबरा गया.

ये भी पढ़ें:

शिवपुरी में दिखा दुर्लभ प्रजाति का हरे रंग का सांप, देखकर दंग रह गए लोग, देखें वीडियो

बेटी को डसा तो जहरीले सांप को पकड़ने दौड़ा पिता, डब्बे में बंद करके किया ये काम

सांप का दांत लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल

अब तक युवक की हालत गंभीर हो गई थी,परिजन उसे आनन फानन में जिले के घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे भर्ती कराया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया और हाथ में गड़े सांप के दांत को निकाला गया. इसके बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां परिजन एक सिक्के पर सांप का दांत रखकर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर को सांप का दांत दिखाया. डॉक्टर युवक का इलाज कर रहे हैं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल युवक बातचीत कर रहा है लेकिन सांप का दांत हाथ में गड़ जाने से डरा हुआ है.

Last Updated : May 8, 2024, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details