मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में संक्रामक रोग की चपेट में सैकड़ों ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग ने दी ये समझाइश - Betul Skin Disease Spreads

बैतूल जिले के भैंसदेही तहसील स्थित एक गांव में सैकड़ों ग्रामीण चर्म रोग की चपेट में आ गए हैं. बच्चे से लेकर बुजुर्ग इसकी चपेट में आ रहे हैं.

BETUL SKIN DISEASE SPREADS
बैतूल में संक्रामक रोग की चपेट में सैकड़ों ग्रामीण (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 4:05 PM IST

बैतूल।जिले की भैंसदेही तहसील के झिरी गांव में एक अज्ञात चर्मरोग ने सैकड़ों लोगों को चपेट में ले लिया है. ये चर्मरोग लगातार बढ़ते जा रहा है. दुधमुंहे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक चर्मरोग की चपेट में आ गए हैं. ग्रामीणों को शरीर पर छाले उभर रहे हैं और एक दो दिन में छाले फूटने पर ये घाव का रूप ले रहे हैं.
लगातार बढ़ते इस चर्मरोग की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले दो दिनों से गांव में डेरा डाले हुए हैं. सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

एक इंसान से दूसरे इंसान में तेजी से फैलता है चर्म रोग

डॉक्टरों के अनुसार ये एक तरह का चर्मरोग है. जो फंगस इंफेक्शन की वजह से हो सकता है और ये काफी संक्रामक है. इसलिए एक इंसान से दूसरे इंसान में तेजी से फैल सकता है. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल गांव में टीमें भेजकर इलाज किया जा रहा है. साथ ही अधिक प्रभावित लोगों को भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी लाया गया है. ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि वे अपनी और अपने घरों के आसपास स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें.

यहां पढ़ें...

एमपी में बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए सरकार ने बनाया गजब का प्लान, घर-घर जाकर होगी स्वास्थ्य की जांच

बुरहानपुर में डायरिया का प्रकोप, प्रशासन ने चलाया अभियान, दुकानदारों से वसूला जुर्माना

ग्रामीणों को स्वच्छता की समझाइश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आसपास के गांवों में भी इस बाबत पूछताछ की जा रही है कि कहीं ये रोग अन्य इलाकों में भी ना फैला हो. भैसदेही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ स्वाति बनखेडे़ ने बताया कि 'ग्रामीणों में फंगस इंफेक्शन फैल रहा है. गांव में टीम पहुंचकर ग्रामीणों का उपचार कर रही है. ग्रामीणों को समझाइश दी गई है कि वे अपनी और अपने घरों के आसपास स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details