बैतूल: सारनी थाना क्षेत्र में रिटायर कोलकर्मी के घर 8 से 10 बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर गहने उतरवाए और कथित तौर पर 8-10 लाख रुपए के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए. यहां तक की ये बदमाश बीपी की मशीन तक अपने साथ ले गए. सूचना मिलने पर सारनी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
फिल्मी अंदाज में डकैती
जानकारी के अनुसार, पाथाखेड़ा क्षेत्र में अज्ञात हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर्ड कोल कर्मी कुंवरलाल बुआड़े के आवास पर धावा बोला. यहां बदमाशों ने बंदूक और धारदार हथियार के दम पर डकैती की. डकैतों ने रिटायर्ड कोल कर्मी की पत्नी केसर बुआडे के साथ मारपीट कर गहने उतरवाए और अलमारी की चाबी मांगी. चाबी नहीं देने पर उनके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद बंदूक और धारदार हथियार अड़ाकर मंगलसूत्र समेत गहने उतरवाए. फरियादी ने बताया, '' सभी डकैतों के मुंह पर कपड़ा बंधा था. कोई सामने तो कोई पीछे खड़ा था. सभी के हाथ में कोई न कोई हथियार था. हम सभी परिवार के सदस्यों को एक जगह बैठाकर पैसों से भरा बैग और गहने लेकर भाग निकले.''
6 पुलिस टीमें कर रही हैं बदमाशों की तलाश
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद एसडीओपी रोशन कुमार जैन, सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बैतूल, चोपना, सारनी की 6 अलग-अलग पुलिस टीम लगाकर कई संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी और कई बदमाशों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. डकैतों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने तीन थानों का बल लगा रखा है. इसके साथ ही डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद भी ली गई है.