इंदौर : मध्य प्रदेश में सत्ता का वनवास झेल रही कांग्रेस आर्थिक संकट के दौर से जूझ रही है. कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों के केंद्र रहे कांग्रेस कार्यालय भी जर्जर हो चुके हैं. इंदौर के यशवंत निवास रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय की हालत भी खराब है. अब 82 वर्षों के बाद इंदौर शहर कांग्रेस दफ्तर को संवारने की पहल हो रही है. इंदौर कांग्रेस कार्यालय 'गांधी भवन' के जीणोद्धार के लिए कांग्रेस नेता एकजुट हो गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा की पहल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर के तमाम कांग्रेस नेताओं को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार कार्यालय के रिनोवेशन के लिए करीब 30 लाख रुपए इकट्ठे करने के निर्देश दिए हैं.
इंदौर शहर कांग्रेस का दफ्तर जर्जर हालत में
दरअसल. इंदौर के यशवंत निवास मार्ग पर स्थित कांग्रेस कार्यालय महात्मा गांधी को समर्पित किया गया था. 1942 में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद कन्हैयालाल खादीवाला ने एक ट्रस्ट बनाकर इसका निर्माण कराया था. उस दौरान इस ट्रस्ट में आशा गोविंद खादीवाला के अलावा गोपाल मित्तल समेत अन्य कार्यकारिणी के लोग थे. कार्यालय के भवन को बनाने की बारी आई तो इंदौर के उस जमाने के चर्चित केमिस्ट आर दयाशंकर ने भवन के निर्माण में वित्तीय सहयोग किया था, तब से लेकर अब अब तक गांधी भवन कहे जाने वाले कांग्रेस कार्यालय के निर्माण को करीब 82 साल हो चुके हैं, जो अब अपने निर्माण और उपयोग की अधिकांश अवधि पूर्ण कर चुका है.
इंदौर कांग्रेस दफ्तर का स्ट्रक्चर इस प्रकार है
इंदौर शहर कांग्रेस के तीन मंजिला कार्यालय में नीचे स्थित दुकानें ट्रस्ट के किराएदारों के पास हैं. पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पर कांग्रेस कार्यालय संचालित होता है. ऊपरी मंजिल अब जर्जर हो चुकी है, जिसका प्लास्टर गिर रहा है. वहीं भवन के अधिकांश कक्षों का रखरखाव भी नहीं हो पा रहा है. ऐसी स्थिति में लंबे समय से कांग्रेस कार्यालय के रिनोवेशन की दरकार महसूस की जा रही थी.
कांग्रेस भवन के रिनोवेशन के लिए किसने कितना चंदा दिया
बीते दिनों जब इस भवन में पार्टी की बैठक चल रही थी तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के समक्ष कांग्रेस कार्यालय के जीर्णोद्धार का मुद्दा उठा. उन्होंने पहल करते हुए अपनी ओर से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा के पास आर्थिक सहयोग के रूप में ₹2 लाख भेज दिए. इसके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदस्य यादव और सुरजीत सिंह चड्ढा, सत्य नारायण पटेल समेत तमाम नेताओं ने करीब 18 लाख रुपए इकट्ठे कर लिए हैं.
- कैलाश विजयवर्गीय वरिष्ठ बीजेपी नेताओं को लेकर पहुंचे इंदौर कांग्रेस कार्यालय
- इंदौर में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, 1 रुपए में बेची पूजन समाग्री
कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के लिए अलग कक्ष होंगे तैयार
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद अपनी ओर से 30 लाख रुपए पूर्ण करने के लिए शेष राशि खुद देने का वादा किया है. पार्टी के शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कांग्रेस भवन के जीर्णोद्धार के लिए आर्किटेक्ट और ठेकेदार बुलाकर भवन को नए सिरे से बने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा बताते हैं "कांग्रेस भवन के रिनोवेशन के बाद हर कक्ष में नए साउंड सिस्टम नई टाइल्स, फॉल सीलिंग और कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी के लिए अलग-अलग कक्ष और बैठक व्यवस्था होगी." उनका कहना है कि वह किसी से चंदा मांगने नहीं गए बल्कि नेता खुद कांग्रेस कार्यालय के लिए सहयोग कर रहे हैं.