बैतूल:जिले में मंगलवार का दिन हादसों के नाम रहा, जिसमें अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही अन्य घटनाओं में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. इनमें से एक सड़क दुर्घटना में बाइक और कार की भीषण टक्कर से बाइक जलकर खाक हो गई. इस हादसे भी 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
ट्रक के नीचे घुसी बाइक, युवक की मौत
बैतूल से खेड़ी सावलीगढ़ जाने वाले मार्ग पर कर्बला के पास एक बाइक ट्रक के नीचे घुस गई. बाइक पर 2 लोग सवार थे, जिसमें 1 युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृत और घायल युवक दोनों के झल्लार निवासी होने की जानकारी सामने आई है.वहीं, दूसरी घटना चिरापाटला क्षेत्र की है, जिसमें रोड एक्सीडेंट में चिरापाटला निवासी मोनेश कोल की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया है.