बैतूल:जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के भूड़की गांव निवासी आर्मी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जवान के पार्थिव शरीर को नागपुर से उनके पैतृिक गांव लाया गया. जवान के अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान लोगों की आंखें नम थी. वहीं घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि शनिवार की शाम सैनिक सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया.
कार की टक्कर से जवान हुआ था घायल
आर्मी के जवान मोहित पिता मदन धुर्वे 29 नवंबर से 28 दिसंबर 2024 तक सीएल पर थे. 10 दिसंबर को अपनी यूनिट में लौटने के लिए अपना ट्रेन में रिजर्वेशन कराने के लिए बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान चिकलीफंड के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए एमएच कैम्प में भर्ती कराया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सौनिक को नागपुर के लिए रेफर कर दिया था.