बैतूल।बैतूल के होमगार्ड कार्यालय से प्रशिक्षण केंद्र जा रहे होमगार्ड सैनिक को सोनाघाटी के पास में एक बेकाबू डंपर ने कुचल दिया. जिससे सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई. होमगार्ड सैनिक के शव को जिला अस्पताल लगा गया. वही डंपर घटना के बाद एक पेड़ से टकरा गया. जिससे डंपर चालक को भी चोट आई है.
बेकाबू डंपर ने बाइक को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार रामजी लाल सूर्यवंशी होमगार्ड में सैनिक थे. उनकी मतगणना में ड्यूटी लगाई गई थी. होमगार्ड कार्यालय में बुधवार देर शाम उन्हें सोनाघाटी स्थित होमगार्ड के प्रशिक्षण कार्यालय भेजा गया था. वह जैसे ही प्रशिक्षण कार्यालय के पास पहुंचे. पाढर की तरफ से आ रहे बेकाबू डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. डंपर बाइक सवार सैनिक को दूर तक घसीट कर ले गया. बेकाबू डंपर घटना के बाद एक पेड़ से टकरा गया. जिससे ड्राइवर को भी चोट आई है. आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है.
यहां पढ़ें... |