मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौत को मिला बहाना, गाड़ी खराब हुई तो हाईवे किनारे खड़े हुए, तभी आकर पलटा सरिया भरा ट्रक - BETUL ROAD ACCIDENT

बैतूल नागपुर नेशनल हाइवे पर ह्रदय विदारक घटना, 2 लोगों की मौके पर मौत

BETUL ACCIDENT NEWS
ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 6:23 AM IST

बैतूल :गुरुवार रात बैतूल नागपुर नेशनल हाइवे पर भयानक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल, मृतक अपनी जिप्सी खराब होने के बाद रोड साइड लगाकर खड़े हुए थे कि तभी साईं खंडारा के पास लोहे के सरिए से भरा ट्रक आकर उनपर पलट गया. इससे सड़क किनारे खड़े दो लोगों की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई है.

मृतक इस जिपसी में थे सवार (Etv Bharat)

जैसे मौत को मिला बहाना

बताया जा रहा है कि दोनों मृतक छिंदवाड़ा से वापस आ रहे थे. इनकी जिप्सी अचानक साईं खंडारा पर चलना बंद होई. परिजनों के मुताबिक गाड़ी खराब होने पर उन्होंने घर वालों को कॉल किया और मौके पर बुलाया था, कोई वहां पहुंचता उसके पहले ही लोहे के एंगल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित हुआ और पलट गया. ट्रक ठीक उसी जगह पलटा जहां दोनों खड़े थे. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जेसीबी की मदद से शवों को निकाला गया. घटना स्थल पर भारी मात्रा में लोहो के सरिए बिखर जाने से मार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध रहा.

घटना स्थल पर बिखरा सरिया (Etv Bharat)

दोनों मृतक बैतूल से

एसपी निश्चल झरिया ने बताया, '' नागपुर हाईवे पर साईंखंडारा रोड पर एक लोहे का एंगल से भरा ट्रक पलट गया है. इस ट्रक के पलटने से सड़क किनारे खडे़ दो लोग दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है. मृतकों के शव निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी, जिसके बाद शव जिला अस्पताल भेजे गए हैं. मृतकों में बैतूल के देशबन्धु वार्ड निवासी 60 वर्षीय चंदन पिता तुलसीराम और सुनील बागडे़ निवासी कालापाठा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details