मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में जलपरी की तरह पैरों से जुड़े बच्चे ने लिया जन्म, 10 घंटे बाद मौत - BETUL MERMAID LIKE CHILD BORN

बैतूल में आपस में दोनों पैर जुड़े दुर्लभ बच्चे ने जन्म लिया. सांस लेने में दिक्कत और हार्ट प्रॉब्लेम के कारण उसकी मौत हो गई.

BETUL MERMAID LIKE CHILD BORN
बैतूल में मरमेड की तरह दिखने वाले बच्चे ने लिया जन्म (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 15, 2024, 11:47 AM IST

बैतूल: जिला अस्पताल में शनिवार को एक दुर्लभ शिशु ने जन्म लिया जो चर्चा का विषय बन गया. नवजात के पैर किसी जलपरी की तरह जुड़े हुए थे. जिससे इसे मरमेड बेबी कहा जा रहा है. इस तरह के दुर्लभ बच्चे को देखकर मेडिकल स्टाफ सहित सभी लोग हैरान हो गए. हालांकि नवजात ने जन्म के बाद 10 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

नहीं हो पाया जेंडर डिटरमिनेशन

बच्चे की देखरेख कर रही जिला अस्पताल की स्टॉफ नर्स संगीता खातरकर ने बताया कि "भैंसदेही ब्लॉक के खानापुर गांव से 19 वर्षीय महिला को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही में भर्ती कराया गया था. जहां नार्मल प्रसव के बाद एक बेबी ने जन्म लिया. लेकिन नवजात के दोनों पैर जुड़े हुए थे. उसकी मेडिकल स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे सुबह करीब 9 बजे जिला अस्पताल रेफर किया गया था. इसका नीचे का हिस्सा पूरी तरह चिपका हुआ था. जिसकी वजह से उसके जेंडर डिटरमिनेशन (जननांग) की पहचान नहीं हो रही थी. यह पहचानना मुश्किल था कि वह बालक है या बालिका है."

दोनों पैर आपस में जुड़े एक दुर्लभ बच्चे ने जन्म लिया (ETV Bharat)

हार्ट और सांस लेने में थी तकलीफ

बताया गया कि प्रसूता की उम्र महज 19 साल है. यह महिला की पहली डिलीवरी थी. वहीं, जन्म के समय बच्चे का वजन सामान्य बच्चों से कम पाया गया. बेहतर इलाज के लिए जच्चा-बच्चा दोनों को भैंसदेही से जिला अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टर के अनुसार बच्चे को सांस लेने में तकलीफ आ रही थी और उसका हार्ट भी ठीक से काम नहीं कर रहा था. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि जच्चा की हालत सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details