मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल थाने में पुलिस पर युवक को टॉर्चर करने का आरोप, SP ने सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित - Betul Police Station Youth Torture - BETUL POLICE STATION YOUTH TORTURE

बैतूल के मुलताई थाने में पुलिस पर युवक को खिड़की से बांधकर पीटने का आरोप लगा है. इस मामले में बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने कार्रवाई करते हुए मुलताई थाने के सब इंस्पेटर राकेश सरियाम को निलंबित कर दिया है. वहीं, मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

BETUL POLICE STATION YOUTH TORTURE
थाने में युवक को खिड़की से लटाकर पुलिस ने पीटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 6:04 PM IST

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाने में युवक की पिटाई का कथित वीडियो सामाने आया है. युवक को थाने में खिड़की से बांधकर पीटने का पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसी वायरल वीडियो पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए मुलताई थाने के सब इंस्पेटर को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच शुरू करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

थाने में खिड़की से बांधकर युवक की पिटाई का आरोप

बैतूल जिले के मुलताई बस स्टैंड पर ब्रेड बिस्किट बेचने वाले पीड़ित युवक को 18 सितंबर की रात मुलताई थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश सरियाम ने नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में हिरासत में लिया था. इसके बाद सब इंस्पेक्टर युवक को मुलताई थाने ले गए. आरोप है कि एक कमरे में युवक के दोनों हाथ खिड़की से बांधकर उसे लटका दिया. वहीं, पुलिस पर युवक को टॉर्चर करने के आरोप भी लगे हैं. हालांकि, पीड़ित के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले और उसे छोड़ दिया गया.

बैतूल एसपी ने सब इंस्पेक्ट को किया निलंबित (ETV Bharat)

पीड़ित युवक ने एसपी से की शिकायत

बेवजह दिए गए टॉर्चर से परेशान पीड़ित युवक ने बैतूल एसपी से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी और जांच कर आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए प्रारम्भिक तौर पर सब इंस्पेक्टर राकेश सरियाम को निलंबित कर दिया है और इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एक राजपत्रित अधिकारी को सौंपी है. पीड़ित युवक ने बताया कि "बस स्टैंड पर ब्रेड बिस्किट व चाय नाश्ते की दुकान संचालित करता है. 18 सितंबर की रात में पुलिस वाले दुकान पर आए और मुझे अपने साथ लेकर थाने आ गए. जहां मुझे खिड़की से बांधकर पाइप से पिटाई की गई."

यहां पढ़ें...

होटल मैनेजर की पिटाई कर दहशत फैलाने की कोशिश, अब पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते आए नजर आरोपी

मऊगंज में पुलिस के खिलाफ हंगामा, गुस्साए लोगों ने घेरा कलेक्टर कार्यालय, धरने पर बैठे

दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई

इस मामले में बैतूल एसपी निश्चल झारियाका कहना है कि " युवक की पिटाई का वायरल वीडियो संज्ञान में आया था. जिस पर कार्रवाई की गई है. पीड़ित युवक से इस पर पूरी जानकारी लेने के बाद आरोपी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की गई है और मामले की जांच की जा रही है. दोष साबित होने पर आरोपी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details