बैतूल: मानसिक दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एक कर्मचारी पर दिव्यांग को बांधकर बेल्ट से पीटने का आरोप लगा है. दिव्यांग के साथ की गई बर्बरता के निशान पैर और पीठ पर दिखाई दे रहे हैं. गंभीर चोट के कारण युवक को चलने में दिक्कत आ रही है. वहीं पीड़ित के माता-पिता ने जिला कलेक्टर से शिकायत की है. कलेक्टर ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्जकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मारपीट की शिकायत नहीं करने की धमकी
पीड़ित यवक पुनर्वास केंद्र में बीते 6 सालों से रह रहा है. युवक ने दो दिनों पहले पुनर्वास केंद्र से घर जाने की जिद की थी, लेकिन यहां के एक कर्मचारी ने उसे बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद गुस्से में आकर पीड़ित ने बाथरूम में लगे एक नल को तोड़ दिया. आरोप है कि पुनर्वास केंद्र के कर्मचारी ने उसे बाथरूम से बाहर निकालकर बेरहमी से पीटा. मानसिक दिव्यांग के पिता ने कहा कि पुनर्वास केंद्र से फोन आया था कि वे अपने बेटे को ले जाएं. हालांकि, साथ में धमकी दी गई कि किसी तरह की कार्रवाई करने पर पीड़ित को दोबारा पुनर्वास केंद्र में नहीं रहने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें |