बैतूल. अवैध उत्खनन कर गिट्टी भरकर जा रहे डंपर को तहसीलदार ने पकड़ा तो खनिज माफिया गुंडागर्दी पर उतारू हो गया. हद तो तब हो गई जब गुंडागर्दी बताते हुए खनिज माफिया तहसीलदार को अधिकारों पर सवाल करने लगा. इस दौरान खनिज माफिया के गुर्गों ने तहसीलदार को घेर लिया. हालांकि, कुछ लोगों ने इस बदसलूकी का वीडियो बनाना शुरू किया तो खनिज माफिया तहसीलदार पर आरोप लगाते दिखे. तहसीलदार और राजस्व अमले से हई झूमाझटकी और बदसलूकी के मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है.
सामने आया घटना से जुड़ा वीडियो
दरअसल बैतूल तहसीलदार प्रदीप तिवारी जन अभियान शिविर में जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के नवें गांव के पास अवैध गिट्टी ले जाते डंपर दिखाई दिए. उन्होंने डंपर रोककर पूछताछ की और जरूरी दस्तावेज मांगे, जिन्हें डंपर चालक नहीं दे पाया. वहीं डंपर रोके जाने की खबर लगते ही डंपर मालिक वहां पहुंच गया और ड्राइवरों के साथ मिलकर तहसीलदार के साथ बदसलूकी और झुमाझटकी करने लगे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.