मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में खनिज माफिया ने तहसीलदार से की झूमाझटकी, कहा- तुम्हें डंपर रोकने का अधिकार नहीं - BETUL MAFIA FIGHTS WITH TEHSILDAR

अवैध खनिज ले जाते दो डंपरों को तहसीलदार ने पकड़ा तो डंपर मालिक ने तहसीलदार से की झुमाझटकी, वीडियो हुआ वायरल

BETUL MAFIA FIGHTS WITH TEHSILDAR
बैतूल में खनिज माफिया ने तहसीलदार से की झूमाझटकी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 8 hours ago

बैतूल. अवैध उत्खनन कर गिट्टी भरकर जा रहे डंपर को तहसीलदार ने पकड़ा तो खनिज माफिया गुंडागर्दी पर उतारू हो गया. हद तो तब हो गई जब गुंडागर्दी बताते हुए खनिज माफिया तहसीलदार को अधिकारों पर सवाल करने लगा. इस दौरान खनिज माफिया के गुर्गों ने तहसीलदार को घेर लिया. हालांकि, कुछ लोगों ने इस बदसलूकी का वीडियो बनाना शुरू किया तो खनिज माफिया तहसीलदार पर आरोप लगाते दिखे. तहसीलदार और राजस्व अमले से हई झूमाझटकी और बदसलूकी के मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है.

सामने आया घटना से जुड़ा वीडियो

दरअसल बैतूल तहसीलदार प्रदीप तिवारी जन अभियान शिविर में जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के नवें गांव के पास अवैध गिट्टी ले जाते डंपर दिखाई दिए. उन्होंने डंपर रोककर पूछताछ की और जरूरी दस्तावेज मांगे, जिन्हें डंपर चालक नहीं दे पाया. वहीं डंपर रोके जाने की खबर लगते ही डंपर मालिक वहां पहुंच गया और ड्राइवरों के साथ मिलकर तहसीलदार के साथ बदसलूकी और झुमाझटकी करने लगे. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

सामने आया घटना से जुड़ा वीडियो (Etv Bharat)

डंपर मालिक और उसके भाई पर मामला दर्ज

तहसीलदार प्रदीप तिवारी ने अपने साथ घटी इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, '' दो डंपरों से अवैध खनिज गिट्टी का परिवहन हो रहा था. इसके दस्तावेज नहीं होने पर मेरे द्वारा जब्ती की कार्रवाई की जारी थी. इसी दौरा डंपर मालिक अनिल पवार ने मेरे साथ झूमाझटकी, गाली गलौज करते हुए पंचनामा दस्तावेज फाड़ने का प्रयास किया और सरकार कार्य में बाधा डाली. डंपर मालिक गाली गलौज करते हुए ड्राइवरों को अपने साथ ले गया. तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने डंपर मालिक अनिल पवार और उसके भाई पर बैतूल बाजार थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details