मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में 69.68 प्रतिशत मतदान, 2019 के मुकाबले लगभग 9 प्रतिशत कम हुई वोटिंग - Betul Lok sabha seat voting live - BETUL LOK SABHA SEAT VOTING LIVE

बैतूल में बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद यहां चुनाव की तारीखें आगे बढ़ा दी गई थीं और अब राजगढ़, सागर, विदिशा, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और भोपाल के साथ मंगलवार को यहां वोटिंग हुई.

BETUL LOK SABHA SEAT VOTING LIVE
बैतूल लोकसभा सीट पर वोटिंग के लाइव अपडेट (ETV BHARAT GRAPHICS)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 7:43 AM IST

Updated : May 7, 2024, 10:09 PM IST

बैतूल वोटिंग प्रतिशत (ETV Bharat)

बैतूल. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें राजगढ़, सागर, विदिशा, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और भोपाल के अलावा बैतूल सीट भी शामिल है. दरअसल, बैतूल में बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद यहां चुनावी की तारीखें आगे बढ़ा दी गई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां 64.03 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, वहीं 2019 में 78.18 प्रतिशत वोटिंग हुई थी

बैतूल में अबतक क्या हुआ?

  • दोपहर 3 बजे तक बैतूल में 59.63 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • दोपहर 1बजे तक बैतूल में 48.26 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • सुबह 11 बजे तक 32.65 प्रतिशत मतदान हुआ.
  • सुबह 9 बजे तक 15.97 प्रतिशत मतदान हुआ.

भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबाला

बैतूल में भाजपा ने वर्तमान सांसद दुर्गादास उईके पर दूसरी बार फिर भरोसा जताकर मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने भी पिछली बार हार चुके प्रत्याशी रामू टेकाम को फिर से मौका दिया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रचार के साथ यहां काफी मजबूत स्थिति में नजर आई और मतदाताओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे कार्यकर्ताओं को ही मनाती नजर आई.

Read more -

एमपी की हॉट सीट राजगढ़ में वोटिंग शुरू, 33 साल बाद दिग्गी मैदान में, क्या बचा पाएंगे अपना गढ़?

बैतूल में किसका पलड़ा भारी?

बैतूल में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम मोदी सभा कर चुके हैं. साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी यहां जन सभा ली है. बात करें कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम की तो उनके पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चार सभाएं कर डालीं.

Last Updated : May 7, 2024, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details