मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल के एक खेत में चल रही थी अवैध कंपनी, बन रहा था नकली यूरिया, पुलिस ने किया भंडाफोड़ - BETUL POLICE SEIZE FAKE LIQUID UREA

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बनाया जा रहा था नकली यूरिया, पुलिस ने दबिश देकर 1,830 लीटर नकली यूरिया जब्त किया.

POLICE SEIZE FAKE Liquid Urea
लिक्विड यूरिया बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 8:42 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 9:05 PM IST

बैतूल: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नकली लिक्विड यूरिया बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1830 लीटर नकली लिक्विड यूरिया जब्त की है. इसके साथ ही बायोडीजल पंप के प्रबंधक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ने एक कंपनी की गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

जांच आधिकारी ने की थी शिकायत

जिले के एसपी निश्चल झारिया ने कहा, " 13 जनवरी को गल्फ ऑयल और टाटा मोटर्स कंपनियों के जांच अधिकारी ने अवैध कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत में बताया था कि बैतूल जिले में गल्फ एंड ब्ल्यू नाम से एक नकली डी.ई.एफ यूरिया लिक्विड बनाकर मार्केट में बिक्री की जा रही है. इस नकली प्रोडक्ट से फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है."

1830 लीटर नकली लिक्विड यूरिया जब्त (ETV Bharat)

खेत में चल रही थी अवैध फैक्ट्री

पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुलताई इलाके के मैदान में बने मकान में दबिश दी. मकान में ताला लगा हुआ था, जिसे पुलिस ने आरोपी की मौजूदगी में खुलवाया. अवैध तरीके से चलने वाली फैक्ट्री में नकली डी.ई.एफ यूरिया लिक्विड को बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और सामग्री मिली है.

आरोपी के खिलाफ अवैध तरीके से नकली डी.ई.एफ. यूरिया लिक्विड बनाने और विभिन्न कंपनियों के नाम से बेचने के आरोप में कार्रवाई की गई है. उनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 16, 2025, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details