बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पहली बार आयोजित तितलियों का समर सर्वेक्षण एक बड़ी उपलब्धि के रूप में सामने आया है. दक्षिण वन मंडल क्षेत्र में सर्वेक्षण के दौरान 43 प्रकार की तितलियों की पहचान की गई है, जिसमें कई प्रजातियां ऐसी हैं जो प्रदेश में बहुत कम देखी जाती हैं. डीएफओ (Divisional Forest Officer) विजयानन्तम टीआर की पहल पर यह सर्वेक्षण किया गया. जिसका उद्देश्य तितलियों की विविधता को समझना और उसे दस्तावेजीकृत करना था, ताकि बैतूल की प्राकृतिक धरोहर को संजोया जा सके.
प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध हैं बैतूल के जंगल
तितलियों के 4 चरणों में विभाजित जीवन चक्र (अंडा, कैटरपिलर, प्यूपा, वयस्क) को देखकर सभी का मन आकर्षित होता है. वास्तव में ये पर्यावरण के स्वास्थ्य के अत्यधिक संवेदनशील संकेतक मानी जाती हैं. ये न केवल पौधों के परागण में अहम भूमिका निभाती हैं, बल्कि इनके जरिए पर्यावरणीय कारकों जैसे आर्द्रता, तापमान और लार्वा होस्ट पौधों की उपलब्धता का आंकलन भी किया जा सकता है. बैतूल के जंगल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और विविधता के लिए प्रसिद्ध हैं.
तितलियों को आकर्षित करते हैं यहां के पौधे
डीएफओ विजयानन्तम टीआर ने बताया कि ''यह सर्वेक्षण इस बात का प्रमाण है कि यहां के पेड़-पौधे कई दुर्लभ और असामान्य तितलियों को आकर्षित करते हैं. सर्वेक्षण के दौरान हेस्पेरिडे परिवार की स्पॉटेड स्मॉल फ्लैट तितली भी देखी गई, जो इससे पहले केवल पचमढ़ी में रिकॉर्ड की गई थी. इसका बैतूल में मिलना संकेत देता है कि इस क्षेत्र में तितलियों की और भी कई असामान्य प्रजातियां पाई जा सकती हैं. इसके अलावा स्लेट फ्लैश, कॉमन ट्रीब्राउन, कॉमन शॉट सिल्वरलाइन, कॉमन पॉमफ्लॉय, डबल बैंडेड जुडी, कॉमन थी-रिंग, कॉमन हेज ब्लू और कॉमन माइम स्वैलोटेल जैसी प्रजातियों का भी दस्तावेजीकरण किया गया है.''
दुनिया में है 17,000 तितलियों की प्रजातियां
भारत अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए जाना जाता है और यहां तितलियों की लगभग 1,500 प्रजातियां पाई जाती हैं, जो कि दुनिया भर में पाई जाने वाली 17,000 तितली प्रजातियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इनमें से कई प्रजातियां स्थानी हैं यानी वह केवल भारत में ही पाई जाती हैं, जिससे भारत तितली विविधता का एक हॉटस्पॉट बनता है. मध्यप्रदेश में भी 150 से अधिक प्रजातियों की तितलियों को रिकॉर्ड किया गया है, जो कि इस राज्य की जैव विविधता का एक अनमोल हिस्सा है.