बैतूल :जिले के घोड़ाडोंगरी में समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्र में किसानों से रिश्वत ली जा रही है. किसानों का कहना है कि खरीदी के एवज में 500 रुपए मांगे जा रहे हैं. 500 रुपए नहीं देने वाले किसानों की धान खरीदी नहीं की जा रही है. परेशान होकर किसानों ने जिला खाद्य अधिकारी से शिकायत की. शुक्रवार दोपहर को जिला खाद्य अधिकारी केके टेकाम धान खरीदी केंद्र घोड़ाडोंगरी पहुंचे और हम्मालों को समझाइश दी, लेकिन हम्माल 500 रुपये लेने पर अड़े रहे.
रिश्वत के लिए ऐसी हठ! धान खरीदी के बदले मांगी घूस,अफसरों ने डांटा तो काम ठप - BETUL BRIBE FOR PADDY PURCHASING
बैतूल में हम्मालों पर किसानों से रिश्वत लेने का आरोप है. जिला खाद्य अधिकारी ने हम्मालों को नसीहत दी लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 6, 2024, 5:39 PM IST
हम्मालों द्वारा हठ दिखाने पर जिला खाद्य अधिकारी ने कड़ी नसीहत दी. इसके बाद हम्माल खरीदी बंद करके चले गए. सालीवाड़ा निवासी किसान विकास मंडल ने बताया "हम्मालों द्वारा 500 से 1000 की मांग की जा रही है. जो किसान पैसे नहीं देता उनकी खरीदी नहीं करते. इसकी शिकायत जिले के अधिकारियों से की गई. इसके बाद अधिकारी खरीदी केंद्र पहुंचे और हम्मालों को समझाइश दी. लेकिन हम्माल नहीं माने और खरीदी करना बंद कर केंद्र के बाहर निकाल कर चले गए."
- सरकारी काम के एवज में नोंटों की गड्डी ले रहे थे उपयंत्री और सचिव, तभी आ धमकी पुलिस
- काम के एवज में पटवारी ले रहा था नोटों की गड्डी, लोकायुक्त ने दिन में दिखाए तारे
किसानों को खरीद के बदले पैसे देने की जरूरत नहीं
किसान विजय भट्टाचार्य ने बताया "हम्मालों द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है. साथ ही हर किसान से 10 किलो धान अलग से ली जा रही है." वहीं, भाजपा नेता दीपक उइके ने बताया"हम्मालों द्वारा किसानों से नियम विरुद्ध राशि की मांग की जा रही है. इसकी किसानों से शिकायत मिली है. अधिकारी से इसकी शिकायत की गई. अधिकारी मौके पर पहुंचाया गया. जांच की और शिकायत सही पाई गई." वहीं, जिला खाद्य अधिकारी केके टेकाम ने बताया "शिकायत मिली थी, जिसके बाद धान खरीदी केंद्र घोड़ाडोंगरी पहुंचकर जांच की गई. किसानों को नियम के विपरीत पैसे देने की आवश्यकता नहीं है."